उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा, खाई में गिरी वैन; 13 की मौत 2 घायल
Advertisement
trendingNow11018428

उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा, खाई में गिरी वैन; 13 की मौत 2 घायल

Accident in Uttarakhand: रविवार को देहरादून जिले के चकराता क्षेत्र में एक यूटिलिटी खाई में गिर गई. इस दर्दनाक हादसे में 13 लोगों की मौत की खबर आई है. उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर शोक जताया है. 

फोटो साभार- ट्विटर

नई दिल्ली. उत्तराखंड से एक दर्दनाक हादसे का मामला सामने आया है. हादसा चकराता के सुदुरवर्ती इलाके त्यूनी रोड पर सुबह करीब दस बजे हुआ. जानकारी के अनुसार चकराता के भरम खत के बायला गांव से विकासनगर जा रही यूटिलिटी रविवार को बायला-पिंगुवा मार्ग के पास अनियंत्रित हो गई और गहरी खाई में जा गिरी.

  1. 400 मीटर गहरी खाई में गिरी यूटिलिटी
  2. हादसे में 13 लोगों की हुई मौत 
  3. घटना स्थल पर राहत बचाव जारी

13 लोगों की मौत हो गयी मौत

जानकारी के अनुसार देहरादून जिले के चकराता क्षेत्र में बुल्हाड़-बायला मार्ग पर रविवार को सड़क दुर्घटना में 13 लोगों की मौत हो गयी जबकि चार अन्य घायल हो गए. बताया जा रहा है कि चकराता के भरम खत के बायला गांव से विकासनगर जा रही यूटिलिटी रविवार सुबह बायला-पिंगुवा मार्ग पर गांव से आगे अनियंत्रित हो गई और 400 मीटर गहरी खाई में गिर गई.

ये भी पढ़ें: कभी पढ़ाई में नहीं लगता था मन, फिर ऐसे IAS बने कुमार अनुराग

सीएम ने जताया शोक

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने तथा परिजनों को इस असीम दुख को सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है. उन्होंने जिला प्रशासन को तेजी से राहत एवं बचाव कार्य करने और घायलों को तत्काल उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए हैं.

ये भी पढ़ें: सुसाइड करने वाले को कमजोर दिल का मानना गलत, जानें क्यों कहा सुप्रीम कोर्ट ने ऐसा

राहत बचाव कार्य जारी

प्राथमिक जानकारी के अनुसार गाड़ी में 16 लोग सवार थे. ताजा जानाकारी के मुताबिक हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई है और तीन लोग गंभीर घायल बताए जा रहे हैं.पुलिस-प्रशासन को सूचना दे दी गई है. फिलहाल स्थानीय लोगों द्वारा राहत बचाव कार्य (Rescue Operation)  चलाया जा रहा है. दूहरादून से एसडीआरएफ, जिला पुलिस (Uttarakhand Police) और फायर ब्रिगेड के राहत-बचाव दल मौके के लिए रवाना हो गए हैं. इस बीच, दुर्घटना की सूचना मिलते ही राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और चकराता के स्थानीय विधायक प्रीतम सिंह भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news