सिर्फ 1 रुपये में मिलेगा इलाज, Odisha के संंबलपुर में खोला गया सबसे सस्ता क्लीनिक
Advertisement
trendingNow1848387

सिर्फ 1 रुपये में मिलेगा इलाज, Odisha के संंबलपुर में खोला गया सबसे सस्ता क्लीनिक

गरीबों और वंचितों के इलाज के लिए VIMSR के सहायक प्रोफेसर Shankar Ramchandani ने शुरू किया है. इससे पहले शंकर उस वक्त लाइमलाइट में आए थे जब उन्होंने एक मरीज को गोद में उठाकर घर तक पहुंचाया था.   

प्रतीकात्मक तस्वीर।

सम्बलपुर: ओडिशा (Odisha) के संंबलपुर (Sambalpur) जिले में एक डॉक्टर ने गरीबों और वंचितों को इलाज मुहैया कराने के लिए एक रुपया क्लीनिक (One Rupee Clinic) खोला है. ये आइडिया वीर सुरेंद्र साई इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च (VIMSR) में मेडिसिन विभाग के सहायक प्रोफेसर शंकर रामचंदानी (Shankar Ramchandani) का है, जहां मरीजों को उपचार कराने के लिए मात्र एक रुपया शुल्क देना होगा.

अनुमति मिलते ही शुरू किया क्लीनिक

रामचंदानी (38) ने कहा, 'मैंने VIMSR में सीनियर रेजीडेंट के तौर पर काम करना शुरू किया था. लेकिन उस पद पर रहते निजी क्लीनिक में इलाज करने की अनुमति नहीं थी. इसलिए मैं उस वक्त क्लीनिक नहीं खोल पाया. हाल में मुझे सहायक प्रोफेसर के पद पर प्रमोशन मिला है और इसी के साथ क्लीनिक खोलने की अनुमति भी. इसलिए मैंने किराए के मकान में अब अपना ‘एक रुपया’ क्लीनिक शुरू किया है.'

ये भी पढ़ें:- इस राज्‍य में रोजाना 7 घंटे रहेगी बिजली गुल, देखें कहीं आपका स्टेट तो नहीं

सिर्फ 1 रुपया फीस ही क्यों?

यह पूछे जाने पर कि वह एक रुपया क्यों लेते हैं? रामचंदानी ने कहा, 'मैं गरीबों एवं वंचितों से एक रुपया लेता हूं, क्योंकि मैं नहीं चाहता कि वे यह महसूस करें कि वे नि:शुल्क में सेवा ले रहे हैं. उन्हें लगना चाहिए कि उन्होंने अपने उपचार के लिए कुछ राशि दी है.' आपको बता दें कि यह क्लीनिक सुबह 7 से 8 बजे तक और शाम 6 बजे से 7 बजे तक खुला रहेगा.

ये भी पढ़ें:- बस 1 सिंपल मैसेज, लिंक हो जाएगा Aadhaar Card; नहीं रुकेगी सब्सिडी 

पहले दिन आए इतने मरीज

रामचंदानी ने कहा कि उनकी पत्नी शिखा रामचंदानी दातों की डॉक्टर हैं और वह भी उनकी मदद कर रही हैं. क्लीनिक का शुक्रवार को उद्घाटन किया गया था और पहले दिन 33 मरीज उनके क्लीनिक में आए.

ये भी पढ़ें:- चलती ट्रेन में लड़की का हुआ बलात्कार, पुलिस विभाग में मचा हड़कंप

पिता ने बात का रखा मान

एक कुष्ठ रोगी को अपनी गोद में उठाकर उसे उसके घर तक पहुंचाने के कारण 2019 में सुर्खियों में आए रामचंदानी ने कहा, ‘मेरे दिवंगत पिता ब्रह्मानंद रामचंदानी ने मुझे नर्सिंग होम खोलने को कहा था, लेकिन इसके लिए बड़े निवेश की आवश्यकता होगी और उसमें गरीबों को एक रुपए में इलाज मुहैया कराना संभव नहीं हो पाएगा. इसलिए मैंने ‘एक रुपया’ क्लीनिक खोला है.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news