वायनाड: राहुल गांधी के ऑफिस में SFI कार्यकर्ताओं ने की तोड़फोड़, इस बात से नाराज युवा
Advertisement
trendingNow11231703

वायनाड: राहुल गांधी के ऑफिस में SFI कार्यकर्ताओं ने की तोड़फोड़, इस बात से नाराज युवा

Rahul Gandhi Office: वायनाड सांसद राहुल गांधी के केरल ऑफिस पर तोड़फोड़ की गई है. उनका यह ऑफिस वायनाड में ही है और यह हंगामा SFI के कार्यकर्ताओं ने किया. वहां एक गार्ड से भी मारपीट की गई.

वायनाड: राहुल गांधी के ऑफिस में SFI कार्यकर्ताओं ने की तोड़फोड़, इस बात से नाराज युवा

Rahul Gandhi MP Office Wayanad: केरल में सत्तारूढ़ माकपा (CPIM) की छात्र इकाई एसएफआई (SFI) के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को वायनाड में कांग्रेस नेता और स्थानीय सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के कार्यालय में तोड़फोड़ की और एक कर्मचारी के साथ मारपीट भी की. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि यह घटना ऐसे समय हुई, जब वहां पुलिस मौजूद थी.

ऑफिस के एक स्टाफ को पीटा

कांग्रेस के वायनाड जिला अध्यक्ष एन.डी. अप्पाचन ने कहा कि गांधी के कार्यालय में एक स्टाफ सदस्य को पीटा गया. प्रदर्शनकारी पर्यावरण के प्रति संवेदनशील क्षेत्रों के 'बफर जोन' के मुद्दे पर राहुल के कथित रूप से कार्रवाई करने में विफल रहने पर नाराज हैं. उन्होंने नारेबाजी की कि वायनाड को विजिटिंग MP की जरूरत नहीं है.

सीएम ने कही ये बात

वायनाड के पहाड़ी जिले में विभिन्न पारिस्थितिक रूप से नाजुक स्थान हैं. घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कहा, 'केरल एक ऐसी जगह है जहां लोग लोकतांत्रिक तरीके से विरोध कर सकते हैं, लेकिन किसी भी परिस्थिति में इसे (विरोध) हिंसक नहीं होना चाहिए और अगर ऐसा होता है, तो यह स्वीकार्य नहीं है. गलत करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.'

यह भी पढ़ें: 1962 में भी एक 'अभिनंदन' था, जो युद्ध के 203 दिन बाद जिंदा लौटा भारत

'पुलिस सिर्फ देखती रही'

अप्पाचेन ने शुक्रवार को कहा कि जब उन्हें एसएफआई के संभावित विरोध मार्च के बारे में पता चला तो उन्होंने जिला पुलिस के शीर्ष अधिकारी को फोन किया और कहा कि पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराई जानी चाहिए. वहां आधा दर्जन पुलिस अधिकारी थे और एसएफआई के छात्रों ने तबाही मचाई. वहां पुलिस सिर्फ देख रही थी. मुख्यमंत्री विजयन बफर जोन पर कुछ भी करने में विफल रहे. यह निंदनीय है.

युवा विंग ने पुलिस को ऐसे किया साइड

जब वहां हाथापाई चल रही थी तो पुलिस का एक बड़ा बल आया और कुछ छात्रों को गिरफ्तार कर लिया और इस सब के बीच, माकपा की युवा शाखा डीवाईएफआई (DYFI) के कार्यकर्ता एसएफआई (SFI) प्रदर्शनकारियों के खिलाफ बल प्रयोग करने पर पुलिस के साथ बहस करने लगे. 

LIVE TV

Trending news