विरोधी मुझे ‘नफरत भरे भाषण’ देने वाले शख्स के तौर पर पेश करते हैं, तो मुझे फर्क नहीं पड़ता: ओवैसी
Advertisement
trendingNow1505395

विरोधी मुझे ‘नफरत भरे भाषण’ देने वाले शख्स के तौर पर पेश करते हैं, तो मुझे फर्क नहीं पड़ता: ओवैसी

एक कार्यक्रम में ओवैसी ने कहा कि सबसे बड़ी बात है कि मेरा अंतर्मन साफ है. मैं वे काम करना चाह रहा हूं, जो मुझे सौंपे गए हैं. सांसद होना बड़े सम्मान की बात होती है.

एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी का फाइल फोटो.

हैदराबाद: एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने रविवार (10 मार्च) को कहा कि उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि उन्हें ‘नफरत भरे भाषण’ देने वाले शख्स के तौर पर पेश किया जाता है या किसी खास तबके की नुमाइंदगी करते दिखाया जाता है. 

ओवैसी ने कहा कि एक सांसद के तौर पर मिली जिम्मेदारियां पूरी करने पर ध्यान होने के कारण वह इन चीजों की परवाह नहीं करते.

यहां आयोजित कार्यक्रम ‘टॉक विद असद’ में ओवैसी ने कहा कि यहां तक कि मेरे शुभचिंतकों ने भी इस बात पर चिंता जाहिर की है कि आपको एक खास छवि में बांध दिया गया है. लेकिन जहां तक मेरा मानना है तो मैं यहां अपनी छवि बनाने या गढ़ने के लिए नहीं आया. मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मेरे विरोधी मुझे किस छवि में बांधते हैं.

 

ओवैसी ने कहा कि सबसे बड़ी बात है कि मेरा अंतर्मन साफ है. मैं वे काम करना चाह रहा हूं, जो मुझे सौंपे गए हैं. सांसद होना बड़े सम्मान की बात होती है.

Trending news