...जब रामनाथ कोविंद ने लालू के बेटे की शपथ को बीच में रोक दिया था!- See Video
Advertisement

...जब रामनाथ कोविंद ने लालू के बेटे की शपथ को बीच में रोक दिया था!- See Video

बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया गया है. सौम्य और सुशील होने के साथ साथ रामनाथ कोविंद कानून के बड़े जानकार हैं.

रामनाथ कोविंद को संविधान और उसमें लिखे हर शब्द का अच्छा ज्ञान है

नई दिल्ली: बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया गया है. सौम्य और सुशील होने के साथ साथ रामनाथ कोविंद कानून के बड़े जानकार हैं.

महागठबंधन की सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान मंत्री पद की शपथ ले रहे तेज प्रताप यादव को राज्यपाल रामनाथ कोविंद ने गलत उच्चारण के लिए टोक दिया था.

और पढ़ें-राष्ट्रपति पद के लिए रामनाथ कोविंद के मायने

एक वीडियो सामने आया था, जिससे साफ होता है कि कोविंद को संविधान और उसमें लिखे हर शब्द का कितना अच्छा ज्ञान है. यह तब की बात है जब बिहार में नवंबर 2015 में चुनाव हुए थे और नीतीश कुमार - लालू यादव की अगुवाई में महागठबंधन ने जबरदस्त जीत दर्ज की थी.

गांधी मैदान के समारोह में राज्यपाल तेज को गोपनीयता की पथ दिलवा रहे थे. तेज प्रताप ने अपेक्षित शब्द का उच्चारण उपेक्षित कर दिया था. तेज प्रताप ने शपथ पत्र पूरा पढ़ लिया तो राज्यपाल ने गलती की ओर ध्यान दिलाया और दोबारा शपथ लेने को कहा.

 

Trending news