Flight Divert: दिल्ली से अमेरिका के लिए उड़ी फ्लाइट, अचानक रूस में क्यों करनी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग?
Advertisement
trendingNow12342872

Flight Divert: दिल्ली से अमेरिका के लिए उड़ी फ्लाइट, अचानक रूस में क्यों करनी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग?

Ai India flight divert: एयरलाइन ने कहा, 'हम संबंधित अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं ताकि विमान के दोबारा से उड़ान भरने तक यात्रियों की देखभाल की जा सके.' एअर इंडिया ने कहा, ‘यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा और कुशलता हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है.’

 

Flight Divert: दिल्ली से अमेरिका के लिए उड़ी फ्लाइट, अचानक रूस में क्यों करनी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग?

Delhi San Francisco Air India flight update: दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को जा रही एअर इंडिया के एक विमान को बृहस्पतिवार को तकनीकी दिक्कत के चलते रूस के क्रास्नोयार्स्क अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतारा गया. एयरलाइन ने यह जानकारी दी. एअर इंडिया ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि विमान के मार्ग में परिवर्तन करने के बाद इसे क्रास्नोयार्स्क अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतारा गया. उसने कहा कि वह यात्रियों की देखभाल सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रही है. हालांकि उस फ्लाइट में सवार यात्रियों की संख्या का तुरंत पता नहीं चल सका है.

एअर इंडिया ने कहा, 'दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को जा रही एअर इंडिया की उड़ान संख्या एआई-183 को एक तकनीकी कारण से रूस के क्रास्नोयार्स्क अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (UNKL) पर उतारा गया.'

एयर इंडिया का बड़ा बयान

एयरलाइन ने कहा, 'हम संबंधित अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं ताकि विमान के दोबारा से उड़ान भरने तक यात्रियों की देखभाल की जा सके.' एअर इंडिया ने कहा, ‘यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा और कुशलता हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है.’

ये भी पढ़ें- रूस-यूक्रेन युद्ध निर्णायक मोड़ पर! क्या जेलेंस्की के इस दांव से चित होंगे पुतिन?

जैसे ही ये खबर आई फ्लाइट में मौजूद लोगों के परिजनों में चिंता बढ़ गई. एयर इंडिया का बयान आने के बाद उन्हें कुछ राहत मिली.

इस रूट पर अक्सर क्यों आती हैं कठिनाइयां?

आपको बताते चलें कि इससे पहले इसी साल मई में सैन फ्रांसिस्को जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट के पैसेंजर्स को दिल्ली एयरपोर्ट पर मुश्किल भरे हालातों का सामना करना पड़ा था. तब तकनीकी खराबी और AC के काम न करने और अन्य दिक्कतों के चलते फ्लाइट 30 घंटे से अधिक डिले हुई थी.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये पहला मौका नहीं है जब ऐसा हुआ हो इससे पहले 2023 में भी दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट AI 195 की रूस के मगदान एयरपोर्ट पर 6 जून 2023 को इमरजेंसी लैंडिंग हुई थी. इस विमान में 216 यात्रियों के अलावा 16 क्रू मेंबर्स भी शामिल थे. 

ये भी पढ़ें- जम्मू में हमले अचानक यूं ही नहीं बढ़ गए, सामने आई वजह

(इनपुट: न्यूज़ एजेंस पीटीआई भाषा)

Trending news