पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से हैं परेशान? स्‍वामी रामदेव ने दिए महंगाई से निपटने के सुझाव
Advertisement
trendingNow11139052

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से हैं परेशान? स्‍वामी रामदेव ने दिए महंगाई से निपटने के सुझाव

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों (Fuel Price Hike) पर किए गए सवाल पर योग गुरु स्‍वामी रामदेव (Ramdev) ने लोगों को बढ़ती महंगाई से निपटने के लिए सलाह दी और कहा कि लोगों को अपनी आय बढ़ानी होगी, जिसके लिए उन्हें कड़ी मेहनत करने की जरूरत है.

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से हैं परेशान? स्‍वामी रामदेव ने दिए महंगाई से निपटने के सुझाव

करनाल: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से देश की जनता को अब रोज महंगाई का करंट लग रहा है और लोगों पर भारी मार पड़ रही है. इस बीच योग गुरु स्‍वामी रामदेव (Ramdev) ने लोगों को बढ़ती महंगाई से निपटने के लिए सलाह दी है और कहा है कि लोगों को अपनी आय बढ़ानी होगी, जिसके लिए उन्हें कड़ी मेहनत करने की जरूरत है. करनाल में आयोजित के कार्यक्रम के दौरान जब स्‍वामी रामदेव से पिछले एक सप्ताह में ईंधन की कीमतों में लगातार वृद्धि के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि आम जनता को इस महंगाई से निपटने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी.

  1. महंगाई से निपटने के लिए स्‍वामी रामदेव ने दी सलाह
  2. देश चलाने के लिए पेट्रोल-डीजल पर टैक्स बढ़ा: योग गुरु
  3. लोग ज्यादा मेहनत करें और कमाई बढ़ाएं: स्‍वामी रामदेव

देश चलाने के लिए पेट्रोल-डीजल पर टैक्स बढ़ा

करनाल में एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे योग गुरु स्‍वामी रामदेव ने 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म पर बोलते हुए नेताओं पर निशाना साधा और कहा कि यह ओछी राजनीति का परिणाम है. वहीं भाजपा का पक्ष लेते हुए उन्होंने कहा कि सरकार और देश चलाने के लिए पेट्रोल-डीजल पर टैक्स बढ़ा है. साथ ही हरियाणा सरकार की तारीफ करते हुए योग के बजाए प्रदेश सीएम मनोहर लाल पर फिल्म बनाने की बात रखी.

लोग ज्यादा मेहनत करें और कमाई बढ़ाएं

पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों पर योग गुरु रामदेव ने कहा, 'अब सरकार चलाने के लिए उनको टैक्स भी लेना पड़ रहा है. महंगाई है तो कुछ कमाई बढ़ानी होगी. मेहनत ज्यादा करनी पड़ेगी. मैं संन्यासी होते हुए 18-18 घंटे काम कर रहा हूं. दूसरे लोग भी मेहनत करेंगे तो कमाई होगी और महंगाई भी झेल लेंगे. देश की तरक्की होगी.'

ये भी पढ़ें- कोरोना के बीच नई बीमारी ने बढ़ाई मुसीबत, बुखार से जुड़ा है मामला; कोविड जैसे लक्षण

कश्मीर फाइल्स के कुछ अंश देखे हैं

फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' पर स्‍वामी रामदेव ने कहा कि कश्मीरी पंडितों पर जो अत्याचार, बर्बरता हुई. उसको फिल्म में दृर्शाया गया है. मैंने उसके कुछ अंश देखे हैं. जिन लोगों ने भारत को अलग-थलग किया है. ओछी राजनीति की है. उनके लिए सीख लेने चाहिए.

हमारा पूरा जीवन योगमय

योग को लेकर रामदेव ने कहा कि हमारा पूरा जीवन योगमय है और योग के लिए है. योग धर्म इस समय का युग धर्म है. वहीं सच्चा मानव धर्म, राष्ट्र धर्म, सेवा धर्म, परम धर्म है. सब इस धर्म में जुड़ें. योग के लिए पहले भी करनाल में सैंकड़ों कक्षाएं लगती थी, जो कोरोना के बाद फिर से शुरू हो गई हैं. हरियाणा के सीएम की तारीफ करते हुए बोले कि योग के बजाए मनोहर लाल पर फिल्म बननी चाहिए, जो बढ़िया काम कर रहे हैं.

लाइव टीवी

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news