ZEE जानकारी: लोकसभा चुनाव से पहले गर्मा रहा है अयोध्या का मुद्दा
topStories1hindi494216

ZEE जानकारी: लोकसभा चुनाव से पहले गर्मा रहा है अयोध्या का मुद्दा

प्रयागराज में आज द्वारका-शारदापीठ और ज्योतिषपीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानन्द सरस्वती की अगुवाई में धर्मसंसद ने मंदिर निर्माण की तारीख की घोषणा कर दी है .

ZEE जानकारी: लोकसभा चुनाव से पहले गर्मा रहा है अयोध्या का मुद्दा

लोकसभा चुनाव से पहले.. आजकल पूरे देश में अयोध्या वाली ऊर्जा का संचार हो रहा है . कल ही केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में ये अर्जी लगाई है कि अयोध्या में विवादित स्थल के आसपास की करीब 67 एकड़ की अ-विवादित भूमि उनके मालिकों को सौंप दी जाए . और आज प्रयागराज से भी एक बहुत बड़ी खबर आई है . 


लाइव टीवी

Trending news