ZEE जानकारी: चीन से सटी सीमाओं को सुरक्षित बना रहा है भारत
topStories1hindi490453

ZEE जानकारी: चीन से सटी सीमाओं को सुरक्षित बना रहा है भारत

भारत ने चीन की सड़क वाली चाल का जवाब सड़क से देने की योजना बनाई है

ZEE जानकारी: चीन से सटी सीमाओं को सुरक्षित बना रहा है भारत

कल हमने चीन की सड़क निर्माण योजना के तहत भारत को घेरने वाली साज़िश को Expose किया था. लेकिन आज हमारे पास जो ख़बर है, वो चीन को भी चिंता में डाल सकती है. क्योंकि, भारत ने चीन की सड़क वाली चाल का जवाब सड़क से देने की योजना बनाई है. चीन के अखबार South China Morning Post ने एक लेख छापा है. जिसमें इस योजना का ज़िक्र किया गया है. लेकिन इस योजना से जुड़ी बातों से पहले आपको एक तस्वीर देखनी चाहिए. ये तस्वीर चीन की चिंता बढ़ाने के लिए काफी है.


लाइव टीवी

Trending news