ZEE जानकारी: देश में एक बार फिर एक्टिव हुआ 'असहिष्णु गैंग'
topStories1hindi555235

ZEE जानकारी: देश में एक बार फिर एक्टिव हुआ 'असहिष्णु गैंग'

हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री सहित अलग-अलग क्षेत्रों की 49 हस्तियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक चिट्ठी लिखी है.

ZEE जानकारी: देश में एक बार फिर एक्टिव हुआ 'असहिष्णु गैंग'

भारत, दुनिया का सबसे सहनशील देश है. 'वसुधैव कुटुंबकम्' यानी पूरी दुनिया ही एक परिवार है. ये भारतीय संस्कृति का अमूल्य विचार है. दुनिया की कोई और संस्कृति या सभ्यता अपना दिल इतना बड़ा नहीं कर पाई, कि उसने पूरी दुनिया को परिवार की तरह स्वीकार कर लिया हो. लेकिन हमारे देश के बुद्धिजीवियों का एक वर्ग इस सच्चाई को आज तक स्वीकार नहीं कर पाया है. बुद्धिजीवियों के इसी गैंग को हम प्यार से 'असहिष्णु गैंग' कहते हैं. और इनकी नादान अहसिष्णुता देखकर हमें इनपर तरस आता है. 


लाइव टीवी

Trending news