ZEE Jankari: लंदन में EVM हैकिंग के नाम पर भारत की छवि खराब करने की कोशिश
topStories1hindi491311

ZEE Jankari: लंदन में EVM हैकिंग के नाम पर भारत की छवि खराब करने की कोशिश

आप अगर इस प्रेस कॉन्फ्रेंस की तस्वीरों पर गौर कर रहे होंगे तो ये देख पा रहे होंगे कि तस्वीरों में पीछे स्क्रीन पर एक व्यक्ति चेहरा ढके हुए नज़र आ रहा है. इस व्यक्ति का नाम सैयद शूजा है और ये खुद को अमेरिका का साइबर एक्सपर्ट बता रहा है.

ZEE Jankari: लंदन में EVM हैकिंग के नाम पर भारत की छवि खराब करने की कोशिश

भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है. और जब दुनिया की इस सबसे बड़ी लोकतांत्रिक प्रक्रिया में चुनाव होते हैं, तो पूरी दुनिया के लोग इन चुनावों को देखते हैं. ताकि वो ये समझ सकें कि निष्पक्ष चुनाव कैसे करवाए जाते हैं, लेकिन आज भारत के लोकतंत्र की निष्पक्ष छवि पर बट्टा लगाने का काम हुआ है. और ये काम London में हुआ है, जहां एक कथित हैकर ने आज बहुत बड़े बड़े दावे किए हैं.


लाइव टीवी

Trending news