ZEE Jankari: कश्‍मीर पर पश्‍च‍िमी म‍ीड‍िया क्‍यों रच रहा है झूठ का पाखंड
topStories1hindi562125

ZEE Jankari: कश्‍मीर पर पश्‍च‍िमी म‍ीड‍िया क्‍यों रच रहा है झूठ का पाखंड

पाकिस्तान के लोगों ने Social Media पर कश्मीर के पुराने Videos, Upload करके उसे नया साबित करने की कोशिश की. और पूर्वाग्रह से पीड़ित कुछ अंतर्राष्ट्रीय संस्थानों ने इसमें उनकी मदद की. ऐसा क्यों है, आज इसे समझने की भी ज़रुरत है. Militants और Terrorists, दोनों का अपना-अपना एजेंडा होता है.

आज ईद के मौके पर सबसे पहले हम आपको कश्मीर से आई शानदार तस्वीरें दिखाते हैं. शांति और खुशियों की इन तस्वीरों को देखकर पाकिस्तान को बहुत बुरा लगेगा. लेकिन पूरे देश को ये तस्वीरें बहुत अच्छी लगेंगीं और सुकून देंगी. आज जम्मू-कश्मीर सहित पूरे देश में हर्ष और उल्लास के साथ बकरीद का त्यौहार मनाया गया. देश के अन्य हिस्सों की तुलना में जम्मू-कश्मीर के लिए आज का दिन कई मायनों में ऐतिहासिक था, क्योंकि, अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद ये पहला मौका था, जब राज्य के लोग बड़ी संख्या में अपने घर से बाहर निकले और बकरीद का त्यौहार मनाया. लेकिन, जम्मू-कश्मीर के लोगों के चेहरे पर आई खुशी कुछ लोगों को रास नहीं आ रही.


लाइव टीवी

Trending news