क्‍या आप काम के लिए 996 शेड्यूल के बारे में जानते हैं? चीन में चल रही बहस
topStories1hindi517132

क्‍या आप काम के लिए 996 शेड्यूल के बारे में जानते हैं? चीन में चल रही बहस

इसका आशय सुबह नौ से रात नौ बजे तक 12 घंटे और सप्‍ताह में छह दिन काम करने को लेकर है.

क्‍या आप काम के लिए 996 शेड्यूल के बारे में जानते हैं? चीन में चल रही बहस

कुछ समय पहले यूरोप में सप्‍ताह के भीतर चार दिन काम करने के लिए बहस चली. वैसे अभी वहां हफ्ते में पांच दिन काम करने का चलन है. इसके पैरोकारों के मुताबिक इससे काम में अधिक उत्‍पादकता और रचनात्‍मकता के साथ काम और जीवन के बीच संतुलन का सामंजस्‍य अपेक्षाकृत ढंग से बेहतर किया जा सकता है. इसके बरक्‍स चीन में हफ्ते के भीतर '996' शेड्यूल को लेकर एक नई बहस शुरू हुई है. इसका आशय सुबह नौ से रात नौ बजे तक 12 घंटे और सप्‍ताह में छह दिन काम करने को लेकर है.


लाइव टीवी

Trending news