सरकारी नौकरी: मेघालय पुलिस ने निकाली पांचवी पास के लिए 1,015 पदों पर भर्तियां
Advertisement

सरकारी नौकरी: मेघालय पुलिस ने निकाली पांचवी पास के लिए 1,015 पदों पर भर्तियां

मेघालय पुलिस में कुल 1,015 पदो पर भर्तियां हो रही हैं. 

(फाइल फोटो)

सरकारी नौकरी: पूर्वोत्तर राज्य मेघालय (Meghalaya) में पुलिस विभाग के लिए विभिन्न पदों पर भर्तियां निकली हैं. इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख को आगे बढ़ा दिया गया था. पहले उम्मीदवारों के लिए 14 दिसंबर 2019 आखिरी तारीख तय हुई थी. लेकिन काफी सारे इच्छुक आवेदनकर्ता अपने आपको रजिस्टर नहीं कर पाए थे जिसके बाद इसकी आखिरी तारीख को बढ़ाकर 28 दिसंबर, 2019 कर दिया गया. 

मेघालय पुलिस ने सब इंस्पेक्टर, कॉन्स्टेबल, फायरमैन, कमांडो कॉन्स्टेबल, सिग्नल ऑपरेटर, फॉलोवर जैसे काफी सारे पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इन पदों के लिए रजिस्ट्रेशन 12 नवंबर 2019 से ही शुरू हो चुके थे. मेघालय पुलिस में कुल 1,015 पदो पर भर्तियां हो रही हैं. सभी पदों पर आवेदन करने के लिए अलग-अलग योग्यताएं निर्धारित की गई हैं. भर्तियों में पांचवीं पास से लेकर ग्रेजुएट तक, सभी उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. 

सभी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 50 रुपये निर्धारित किया गया है. उम्मीदवार ई-चालान के माध्यम से रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा कर सकते है. उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा के आधार पर चुना जाएगा.

ये भी देखें...

(इनपुट: एजेंसी आईएएनएस)

Trending news