LIC AAO 2019 Exam: आज जारी हो सकते हैं एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड
Advertisement
trendingNow1518935

LIC AAO 2019 Exam: आज जारी हो सकते हैं एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड

LIC AAO Exam 2019 मई के पहले हफ्ते में होने की संभावना है. उम्मीद की जा रही है कि यह परीक्षा 4-5 मई को हो सकती है.

कुल 590 पदों पर भर्तियां निकली हैं. (फाइल)

नई दिल्ली: लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (LIC) असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (AAO) परीक्षा 2019 (LIC AAO 2019 exam) के लिए आज एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे. अगर आपने LIC AAO 2019 के लिए आवेदन किया है तो आधिकारिक वेबसाइट (www.licindia.in/) पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इसके अलावा IBPS की वेबसाइट (https://ibpsonline.ibps.in/licaaofeb19/.) पर जाकर भी इसे डाउनलोड किया जा सकता है. डाउनलोड करने की आखिरी तारीख 30 अप्रैल तक होगी.

LIC AAO Exam 2019 मई के पहले हफ्ते में होने की संभावना है. उम्मीद की जा रही है कि यह परीक्षा 4-5 मई को हो सकती है. LIC की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 2 मार्च को शुरू हुई थी. रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 22 मार्च थी. फीस पेमेंट की भी आखिरी तारीख 22 मार्च ही थी.

Up Board 10th-12th Result: अगले हफ्ते आएगा परिणाम, बिना इंटरनेट भी चेक कर सकेंगे

इस परीक्षा के जरिए 590 खाली सीटों को भरा जाएगा. ये अलग-अलग पदों को मिलाकर हैं. 350 AAO (जनरलिस्ट), 150 AAO (IT), 50 AAO (CA), 30 AAO (Actuarial) और 10 AAO (राजभाषा) की जरूरत है. कुल 590 पदों में से एससी के लिए 92 सीटें, एसटी के लिए 58 सीटें, ओबीसी के लिए 144 सीटें, इकोनॉमिक वीकर सेक्शन (EWS) के लिए 53 सीटें आरक्षित हैं, और जनरल कैटेगरी के लिए 237 अनारक्षित सीटें हैं.

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
1. पहले LIC की आधिकारिक वेबसाइट (www.licindia.in/ और https://ibpsonline.ibps.in/licaaofeb19/.) पर जाएं.
2. होम पेज के करियर वाले ऑप्शन पर जाएं.
3. यहां आपसे रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि मांगी जाएगी, जिसे भरने के बाद आप लॉगिन हो जाएंगे.
4. पेज खुलते ही एडमिट कार्ड का ऑप्शन ब्लिंक करने लगेगा.
5. ब्लिंक करते हुए ऑप्शन को क्लिक करना है और कुछ जरूरी प्रक्रिया के बाद आपका एडमिट कार्ड सामने स्क्रीन पर होगा जिसे डाउनलोड कर लेना है.

Trending news