अगले हफ्ते जारी हो सकते हैं RRB Group D के नतीजे, ऐसे करें चेक
Advertisement
trendingNow1499795

अगले हफ्ते जारी हो सकते हैं RRB Group D के नतीजे, ऐसे करें चेक

इस परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों का फिजिकल टेस्ट भी होगा.

फिलहाल आंसर की जारी की गई है. (प्रतीकात्मक)

नई दिल्ली: बहुत जल्द  रेलवे के ग्रुप डी परीक्षा के नतीजे आ सकते हैं. पहले यह परिणाम 17 फरवरी को ही आने वाला था, लेकिन किसी वजह से इसमें देरी हो गया. हालांकि, अभी तक आधिकारिक वेबसाइट पर किसी तरह का नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ है. RRB ग्रुप D की परीक्षा के लिए करीब 1.90 करोड़ परीक्षार्थियों ने आवेदन किया था. इसमें जो उम्मीदवार सफल होंगे उनका फिजिकल टेस्ट भी होगा. फिजिक्ल टेस्ट में पुरुष उम्मीदवारों को 35 किलोग्राम का वजन उठाकर 2 मिनट में 100 मीटर का चक्कर लगाना होता है. इसके अलावा 1000 मीटर की दूरी 4 मिनट 15 सेकेंड में पूरी करनी होती है.

फिलहाल, RRB (रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड) के अधिकारी के हवाले से अलग-अलग जानकारी दी जा रही हैं. कई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि आज इसका रिजल्ट सामने आ जाएगा. वहीं, कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि अभी RRB का रिजल्ट नहीं घोषित किया जाएगा. फिलहाल, वेबसाइट पर आंसर सीट जारी की गई है.

Railway में जल्द आएंगी एक लाख नौकरियां, इसी महीने हो सकता है ऐलान

इस फील्ड से जुड़े एक्सपर्ट्स का कहना है कि एकसाथ आंसर सीट और रिजल्ट नहीं घोषित किए जा सकते हैं. इसके पीछे उनका तर्क है कि ऐसा करने से ट्रैफिक बहुत बढ़ जाएगी और वेबसाइट क्रैश कर सकती है. उम्मीद की जा रही है कि अगले हफ्ते से रिजल्ट घोषित कर दिए जाएंगे.

कैसे चेक करना है रिजल्ट?
आप जिस जोन में आते हैं, उस रीजन को RRB पर जाकर सलेक्ट करें. यहां RRB रिजल्ट का ऑप्शन होगा जहां क्लिक करना है. यहां आपसे रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि की जानकारी मांगी जा सकती है. सभी जानकारी भरने के बाद रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर होगा. ट्रैफिक की वजह से आपको वेबसाइट क्रैश करने जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.

Trending news