SBI में रिलेशनशिप मैनेजर के लिए ऐसे करें आवेदन, अच्छी मिलेगी सैलरी
Advertisement

SBI में रिलेशनशिप मैनेजर के लिए ऐसे करें आवेदन, अच्छी मिलेगी सैलरी

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की एसबीआई वेल्थ मैनेजमेंट बिजनेस यूनिट (SBI Wealth Management Business Unit) में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पद पर रिक्तियां निकली हैं. इनमें सबसे ज्यादा पद रिलेशनशिप मैनेजर के हैं. सभी नियुक्तियां कॉन्ट्रैक्ट बेस पर की जाएंगी.

SBI में रिलेशनशिप मैनेजर के लिए ऐसे करें आवेदन, अच्छी मिलेगी सैलरी

नई दिल्ली : भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की एसबीआई वेल्थ मैनेजमेंट बिजनेस यूनिट (SBI Wealth Management Business Unit) में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पद पर रिक्तियां निकली हैं. इनमें सबसे ज्यादा पद रिलेशनशिप मैनेजर के हैं. सभी नियुक्तियां कॉन्ट्रैक्ट बेस पर की जाएंगी. संबंधित पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 23 मई से शुरू हो चुकी है, जो कि 12 जून तक चलेगी. इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. पदों से संबंधित योग्यता, वेतन और अन्य जानकारियां इस प्रकार हैं.

योग्यता
मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में स्नातक किया हो. कुछ पदों के लिए मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से एमबीए किया हो. पदों पर आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 20 साल और अधिकतम आयु 50 वर्ष है. अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार सभी को छूट दी जाएगी.

आवेदन शुल्क
संबंधित पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य/ ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 750 रुपये. एससी/ एसटी और दिव्यांगों के लिए शुल्क 125 रुपये है. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना है.

fallback

कुल पद : 579 पद
579 पदों में से अनारक्षित के लिए 230, ओबीसी के लिए 147, ईडब्ल्यूएस के लिए 53, एससी के लिए 99 और एसटी के लिए 50 पद हैं. इसमें से रिलेशनशिप मैनेजर के लिए 187 पद हैं. कस्टमर रिलेशनशिप एग्जीक्यूटिव के 27 पद हैं.

ऐसे करें आवेदन
संबंधित पदों के लिए आप एसबीआई की वेबसाइट से आवेदन कर सकते हैं. इच्छुक उम्मीदवार इस लिंक पर क्लिक करके आवेदन कर सकते हैं. रिक्त पदों के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

Trending news