Advertisement

काराकाट लोकसभा चुनाव रिजल्ट | Karakat Lok Sabha Result

बिहार के काराकाट लोकसभा क्षेत्र का नाम पहले बिक्रमगंज हुआ करता था. साल 2008 में नए परिसीमन के बाद यह काराकाट हो गया. उसके बाद 2009 में यहां पहली बार लोकसभा चुनाव हुआ था. तब जदयू उम्मीदवार महाबली सिंह ने जीत हासिल की थी.सरकारी आंकड़ों के मुताबिक काराकाट लोकसभा क्षेत्र में यादव, कुशवाहा, राजपूत, ब्राह्मण, भूमिहार, दलित, महादलित, कुर्मी, वैश्य और मुस्लिम मतदाताओं की ठीकठाक संख्या है. सबसे ज्यादा यादव मतदाता हैं. उनकी आबादी तीन लाख से भी ज्यादा बताई जाती है. इसके अलावा सवर्ण मतदाता भी निर्णायक भूमिका में रहते हैं. इस सीट पर राजपूत और वैश्य मतदाताओं की संख्या भी दो-दो लाख है. वहीं, ब्राह्मण 75 हजार और भूमिहार समाज के 50 हजार वोटर हैं. इसके अलावा, कुशवाहा (कोइरी) और कुर्मी मतदाताओं की संख्या मिलाने पर करीब ढाई लाख होता है. मुस्लिम वोटर्स भी काराकाट सीट पर खासा असर रखते हैं. उनकी आबादी करीब डेढ़ लाख है. कहा जाता है कि यादव और कुर्मी-कोयरी वोट बैंक को साध लेने से काराकाट में जीत हासिल की जा सकती है. काराकाट लोकसभा क्षेत्र में कुल आबादी 24,89,118 है. वहीं, मतदाताओं की संख्‍या 18,16,644 हैं. यहां की साक्षरता दर 73.33 प्रतिशत है. राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली से इस लोकसभा क्षेत्र की दूरी 980 किलोमीटर और बिहार की राजधानी पटना से करीब 126 किलोमीटर है. भोजपुरी और हिंदी भाषी काराकाट लोकसभा क्षेत्र में स्थानीय या राष्ट्रीय मुद्दों पर जातीय समीकरण ही हावी रहते हैं.

और पढ़ें

लोकसभा चुनाव 2024

क्रमउम्मीदवार का नामपार्टीवोट / स्थिति
1RAJA RAM SINGHCPI(ML)(L)380581
2PAWAN SINGHInd274723
3UPENDRA KUSHWAHARLM253876
4DHEERAJ KUMAR SINGHBSP23657
5RAJA RAM SINGHInd21383
6PRIYANKA PRASAD CHOUDHARYAIMIM11006
7AJEET KUMAR SINGHPPID9653
8INDRA RAJ ROUSHANInd6324
9PRADEEP KUMAR JOSHIRSD5919
10AVADHESH PASAWANBAAP5585
11RAJESHWAR PASWANAHFB(K)5006
12PRAYAG PASWANSUCI(C)4646

विजेता उम्मीदवार 2019

MAHABALI SINGHJD(U)
कुल वोट पाए398408
विजेता पार्टी का वोट 45.86%

अन्य उम्मीदवार 2019

क्रमउम्मीदवार का नामपार्टीवोट
1UPENDRA KUSHWAHABLSP313866
2RAJA RAM SINGHCPI(ML)(L)24932
3NOTANOTA22104
4RAJ NARAYAN TIWARIBSP21715
5MOHAMMAD ATAHAR HUSAINANC12431
6MAMTA PANDEYRSPSR8851
7JYOTI RASHMIRSWD8381
8BASUDEO HAZARIKAIND6791
9RAMJEE SINGH KANTAAHFBK6663
10NEELAM KUMARIIND4605
11RAMESHWAR SINGHIND4103
12MANOJ SINGH KUSHVAHAJPJD3984
13NAND KISHOR YADAVSPL3419
14USHA SHARANSSD3003
15GHANSHYAM TIWARISP2881
16PRADEEP CHOUHANBLND2844
17ARIF ISAIN HUSAINJDR2498
18KUMAR SAURABHIND2450
19PRAKASH CHANDRA GOYALPPID2219
20GORAKH RAMVPI2079
21SHASHIKANT SINGHBMF1972
22KAMLESH RAM (PRASAD)SBSP1713
23PRITHVI NATH PRASADASDHP1695
24RAM AYODHYA SINGHIND1472
25PUNAM DEVIIND1359
26DHARMENDRA SINGHIND1286
27ABHIRAM PRIYADARSHIIND1074

चुनाव न्यूज़

चुनाव वेबस्टोरीज़