क्या आज गिर जाएगी कर्नाटक की कुमारस्वामी सरकार? फिलहाल BJP की यह है रणनीति
topStories1hindi489742

क्या आज गिर जाएगी कर्नाटक की कुमारस्वामी सरकार? फिलहाल BJP की यह है रणनीति

कर्नाटक में सत्तारूढ़ गठबंधन सरकार से दो निर्दलीय विधायकों द्वारा समर्थन वापस लेने के एक दिन बाद अब तक साफ तस्वीर साफ नहीं हो पाई.

नई दिल्ली: कर्नाटक में सत्तारूढ़ गठबंधन सरकार से दो निर्दलीय विधायकों द्वारा समर्थन वापस लेने के एक दिन बाद अब तक साफ तस्वीर साफ नहीं हो पाई. सबसे जेहन में एक ही सवाल है कि क्या गुरुवार 17 जनवरी को कुमारस्वामी सरकार गिर जाएगी. कुमारस्वामी ने खुद कहा था कि कर्नाटक के स्थानीय मीडिया में कुछ इस तरह की खबर चल रही है. इस बीच, मीडिया की खबरों के मुताबिक कुमारस्वामी सरकर के लिए राहत की खबर आ रही है. मुंबई में ठहरे कांग्रेस के चार असंतुष्ट विधायकों में से एक ने पार्टी का साथ नहीं छोड़ने का फैसला किया है. हालांकि, जारकीहोली और कुछ अन्य विधायक मुंबई के एक होटल में हैं. 
 


लाइव टीवी

Trending news