Trending Photos
नई दिल्ली. कई लोग डबल चिन (Double Chin) की समस्या से बहुत परेशान रहते हैं. ऐसे लोगों का शरीर भले ही ज्यादा मोटा नहीं होता है लेकिन उनका चेहरा (Face) काफी भारी लगने लगता है. इसकी वजह से उनकी पर्सनालिटी (Personality) पर भी असर पड़ने लगता है. डबल चिन की वजह से व्यक्ति अपनी उम्र से लगभग 5 से 7 साल ज्यादा बड़ा लगने लग जाता है.
जब गले (Neck) के पास की मांसपेशियों में रक्त संचार (Blood Circulation) कम हो जाता है तो डबल चिन (Double Chin) की समस्या हो जाती है. हालांकि, गले के आस-पास की मांसपेशियों में रक्त संचार ठीक होने पर डबल चिन की समस्या अपने आप ही ठीक (Double Chin Removal) हो जाती है.
यह भी पढ़ें- सावधान! Smartphone की लत से 10 साल के बच्चों का दिमाग हो सकता है खराब, रुक सकती है Growth
डबल चिन (Double Chin) से परेशान लोगों को वर्कआउट (Workout) के साथ-साथ खाने-पीने (Diet) की आदतों पर ध्यान देने की जरूरत होती है. जानिए फेशियल योगा (Facial Yoga) के बारे में, जिससे आप डबल चिन की समस्या (Double Chin Removal) से निजात पा सकते हैं.
योगा (Yoga) की मदद से आप डबल चिन (Double Chin) की समस्या से निजात पा सकते हैं. इसके लिए आपको गालों को एक मिनट तक अंदर की तरफ रखना है. जैसे आप सेल्फी लेते समय पाउट (Selfie Pout) बनाते हैं न, ठीक उसी तरह. ऐसा दिन में 4 से 5 बार करें. कुछ दिन में ही डबल चिन कम होने लगेगी (Double Chin Removal Home Remedies).
यह भी पढ़ें- America में खूबसूरत लड़कियों के बीच बढ़ रहा नया ट्रेंड, जानिए क्या है 'Dirty Relation'
अगर आपके चेहरे पर काफी चर्बी जम गई है तो ठोड़ी को ऊपर छत की तरफ करें और मुंह को 30 सेकंड के लिए लगातार खोलें और बंद करें. उसके बाद अपने चेहरे को आराम से नीचे लाएं. चेहरे की चर्बी को कम करने के लिए इत तरीके को दिन में 5 से 6 बार दोहराएं. आपको चेहरे की एक्सट्रा चर्बी से जल्द ही निजात मिल जाएगी.
डबल चिन (Double Chin Removal) को कम करने के लिए मुंह में हवा भरें और 15-20 सेकंड बाद हवा को छोड़ दें. याद रखें कि आपको हवा को मुंह में दाईं और बाईं ओर घुमाना है. ऐसा 3 से 4 बार करने से डबल चिन की समस्या (Double Chin Problem) खत्म हो जाएगी.