माना जाता है कि मुलायम हाथों (Soft and Smooth Hands) वाले लोगों का स्वभाव और दिल भी हाथों की तरह मुलायम होता है. इनसे आपके अच्छे व्यक्तित्व की पहचान भी होगी. जानिए कुछ ऐसे टिप्स, जो आपके हाथों को फूल-सा मुलायम बनाने में मदद करेंगे.
Trending Photos
नई दिल्ली: किसी के व्यक्तित्व को दर्शाने में हाथों का भी अहम रोल होता है. माना जाता है कि मुलायम हाथों (Soft and Smooth Hands) वाले लोगों का स्वभाव और दिल भी हाथों की तरह मुलायम होता है. अगर सौंदर्य की दृष्टि से देखा जाए तो वैसे भी रूखे-सूखे और बेजान त्वचा वाले हाथ देखने में खराब लगते हैं. ये आपके व्यक्तित्व पर अच्छा प्रभाव नहीं डालते हैं. हमारी हर जरूरत को पूरा करने वाले इन हाथों की अच्छी तरह से देखभाल की जानी चाहिए. जब आप अपने सुंदर, नरम, मुलायम त्वचा वाले हाथों की ओर देखेंगे तो आपको खुद भी बहुत अच्छा लगेगा. इनसे आपके अच्छे व्यक्तित्व की पहचान भी होगी. वैसे भी इस बदलते मौसम में आमतौर पर हाथों की थोड़ी ज्यादा देखभाल की जानी चाहिए. जानिए कुछ ऐसे टिप्स, जो आपके हाथों को फूल-सा मुलायम बनाने में मदद करेंगे.
ऑलिव ऑयल है बेहद फायदेमंद
रूखे-सूखे और बेजान हाथों को सुंदर बनाने के लिए ऑलिव ऑयल (Olive Oil) का इस्तेमाल एक बेहतरीन उपाय है. इसके लिए एक टेबलस्पून ऑलिव ऑयल को गुनगुना कर लें. अब इस गुनगुने तेल से अपने हाथों पर कुछ देर तक मालिश करते रहें. कुछ देर तक मालिश करते रहने के बाद त्वचा तेल को सोख लेगी. बहुत जल्द ही इस तेल से आपके हाथों की त्वचा मुलायम हो जाएगी. दिन में दो बार ऐसा करने से बहुत फायदा होगा.
यह भी पढ़ें- करी पत्तों में छिपे हैं सौंदर्य के खास गुण, जानिए इनके बेमिसाल फायदे
दूध का जादू हाथों पर भी
सेहत के लिए दूध को बहुत अच्छा माना जाता है. यह आपके रूखे और बेजान हो रहे हाथों की त्वचा के इलाज के लिए भी बहुत अच्छा है. इसके लिए आप फुल क्रीम मिल्क का उपयोग करें तो बेहतर होगा. दूध को हाथों पर लगाने के लिए सबसे पहले एक कप दूध को इतना गर्म करें, जितना कि आपके हाथ बर्दाश्त कर पाएं. गर्म करने के बाद अब इसे किसी ऐसे चौड़े बर्तन में डाल लें, जिसमें आप अपने हाथ धो पाएं. जब तक कि दूध ठंडा न हो जाए यानी कम से कम 10 से 15 मिनट तक के लिए इस दूध में हाथों को डालकर रखें. हाथों को दूध से निकालने के बाद धोएं नहीं, बस टिश्यू पेपर आदि से साफ कर लें. अब कोई अच्छा मॉइश्चराइजर (Moisturizer) या हैंड लोशन (Hand Lotion) लगाएं.
डेड सेल्स को करें साफ
दिनभर में न जाने कितनी बार हाथों को पानी में डालना पड़ता है और न जाने कितनी हर बार हैंड वॉश से धोना भी पड़ता है. ऐसे में हाथों की त्वचा को काफी नुकसान पहुंचता है. इन्हीं नुकसानों में से एक है, हाथों पर डेड सेल्स (Dead Cells) यानी मृत त्वचा का जम जाना. ध्यान से देखेंगे तो आपको उंगलियों और नाखूनों के आस-पास काफी डेड सेल्स नजर आ जाएंगे. हाथों की सुंदरता को बनाए रखने के लिए इनसे छुटकारा पाना जरूरी है. इसके लिए नमक, ऑलिव ऑयल और नींबू के रस क 2-4 बूंदों का मिश्रण तैयार कर लें. इस तरह एक अच्छा स्क्रब (Scrub) तैयार हो जाएगा. अब इस स्क्रब को हाथों पर रब करें. रब करने के बाद स्क्रब को किसी टिश्यू पेपर से साफ कर लें और कोई हैंड क्रीम (Hand Cream) या मॉइश्चराइजर लगा लें.
यह भी पढ़ें- घर पर बनाएं ऐसे ब्यूटी प्रोडक्ट्स, जो बढ़ाएंगे खूबसूरती और नहीं पड़ेंगे जेब पर भारी
हाथों को मॉइश्चराइज करे वैसलीन
हाथों पर छोटी-मोटी खरोंच आना, कट लगना या फिर किसी साबुन आदि से खुजली हो जाना एक आम बात है. अगर आपके हाथों की स्किन सेंसिटिव (Sensitive) है तो ऐसे में वैसलीन (Vaseline) इन सब के लिए एक अच्छा इलाज है. वास्तव में वैसलीन एक बहुत ही अच्छा मॉइश्चराइजर है. जब भी आप हैंड वॉश करते हैं तो अपने हाथों पर इसे लगा कर दो मिनट के लिए मालिश कर लें. रात को सोते समय भी हाथों को धोकर वैसलीन जरूर लगाएं. वैसलीन का इस्तेमाल करने पर हाथों की त्वचा जल्द ही मुलायम हो जाएगी.
जरूरी है मॉइश्चराइजर
अपने हाथों को रूखा-सूखा और बेजान बनाने में हमारी खुद की भी आदत शामिल होती है. अगर हम हैंड वॉश करने के बाद इन्हें मॉइश्चराइज नहीं करते हैं तो हाथों का रूखापन बढ़ जाता है. हैंड वॉश और पानी का बार-बार इस्तेमाल करना हाथों के रूखे-सूखे व बेजान होने का मुख्य कारण हैं. इसलिए आप जब भी हाथों को धोते हैं तो इन पर कोई अच्छी क्रीम या लोशन जरूर लगाएं.
यह भी पढ़ें- Nail Care: घर पर ही इन टिप्स के जरिए करें अपने नाखूनों की खास देखभाल
एलो वेरा जेल का उपयोग करें
एलो वेरा (Aloe Vera) स्किन को साफ और चमकदार बनाने का काम करता है. इसलिए दिन में एक बार हाथों पर एलो वेरा जेल से मसाज जरूर करें. एलो वेरा जेल की मसाज के लिए आप इसकी एक ताजा स्टिक यूज करें तो बेहतर होगा. यह आपकी हाथों की त्वचा में जान डाल देगा.
नारियल तेल से मालिश करें
नारियल तेल बालों के लिए काफी अच्छा माना जाता है. साथ ही यह त्वचा के लिए भी कुछ कम फायदेमंद नहीं होता. अगर दिन में एक-दो बार हाथों को धोने के बाद गुनगुने नारियल तेल से मसाज की जाए तो हाथों की नमी बरकरार रहती है. इस तेल में मौजूद फैटी एसिड्स (Fatty Acids) हाथों की त्वचा को नरम बनाने का काम करते हैं. दिन में कम से कम दो बार नारियल के तेल से हाथों पर मालिश जरूर करें.
यह भी पढ़ें- Ageing Process: कहीं आप भी वक्त से पहले बूढ़े तो नहीं हो रहे? कीजिए अपनी जांच
इस्तेमाल करें अच्छी क्वॉलिटी का हैंड वॉश
हाथों की त्वचा को नुकसान पहुंचाने में हैंड वॉश का अहम रोल होता है. इसलिए हाथ धोने के लिए हमेशा किसी अच्छे हैंड वॉश का ही इस्तेमाल करें. बेहतर होगा कि आप हाथों पर लिक्विड और माइल्ड हैंड वॉश का ही इस्तेमाल करें. इससे आपके हाथों को ज्यादा नुकसान नहीं होगा.
आप भी अपने हाथों को सुंदर और मुलायम रखना चाहते हैं तो इन टिप्स को जरूर आजमाइएगा. आज ही, बल्कि अभी से अपने हाथों की उचित देखभाल शुरू कर दीजिए.