कोरोना काल में ऐसे साफ करें Laptop, कीटाणु व वायरस रहेंगे दूर
Advertisement
trendingNow1770082

कोरोना काल में ऐसे साफ करें Laptop, कीटाणु व वायरस रहेंगे दूर

कोरोना वायरस (Coronavirus) के दौर में खुद के साथ ही अपने आस-पास की चीजों को साफ रखना भी बेहद जरूरी है. लैपटॉप (Laptop) दिन में कई घंटों तक इस्तेमाल किया जाने वाला गैजेट (Gadget) है. इसे व इससे जुड़ी अन्य चीजों को ध्यान से साफ करना चाहिए.

लैपटॉप की सफाई संबंधी नियम

नई दिल्ली: पिछले कुछ महीनों से कोविड-19 (COVID-19) महामारी की वजह से साफ-सफाई और हाइजीन (Hygiene) पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. शारीरिक सफाई के साथ-साथ अपने रोजाना प्रयोग की जाने वाली चीजों की सफाई पर भी काफी जोर दिया जा रहा है. कपड़ों और रोजाना इस्तेमाल किए जाने वाले सामान को अच्छी तरह से सैनिटाइज (Sanitize) किया जा रहा है. यह काफी हद तक सही भी है. इस सामान के अंतर्गत आपके वे गैजेट्स (Gadgets) भी आते हैं, जिनका इस्तेमाल आप पर्सनल और प्रोफेशनल कार्यों के लिए करते हैं. ऐसे में आपके दिनभर में कई घंटे इस्तेमाल होने वाले गैजेट्स, जैसे मोबाइल फोन, लैपटॉप (Laptop) आदि को भी साफ करके सैनिटाइज करना जरूरी है.

  1. कोविड-19 के दौर में हाइजीन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है
  2. लैपटॉप व उससे जुड़ी चीजों की सफाई भी बेहद जरूरी है
  3. गैजेट्स की सफाई में कई बातों को ध्यान में रखना चाहिए

यह भी पढ़ें- Life Hacks: कपड़ों पर लगे दाग-धब्बे छुड़ाने के लिए आजमाएं ये घरेलू उपाय

जरूरी है गैजेट्स की सफाई
इन गैजेट्स को कीटाणुओं से मुक्त बनाने के लिए आपको कुछ बातों का खास ख्याल रखना पड़ता है. इनको साफ करने में अगर जरा भी गड़बड़ हो जाती है तो यह आपके लिए काफी नुकसानदायक साबित हो सकता है. इसलिए इन गैजेट्स को कीटाणुओं से मुक्त करने के लिए कुछ खास बातों का ध्यान रखना पड़ता है. खासतौर पर लैपटॉप के लिए क्योंकि लैपटॉप इन सभी गैजेट्स से ज्यादा समय के लिए इस्तेमाल किया जाता है और इसकी कीमत भी काफी ज्यादा होती है.

यह भी पढ़ें- कोरोना काल ने बदल दी सबकी जिंदगी, बच्चों से लेकर बड़ों तक पर पड़ा इतना Positive असर

किन सामग्रियों से करें सफाई
लैपटॉप की सफाई में काम आने वाली सामग्री- 70% से ज्यादा आइसोप्रोपाइल अल्कोहल (Icopropyl Alcohol), बिना रेशे वाला माइक्रोफाइबर (Microfiber) कपड़ा या बिना रेशे वाला मुलायम कपड़ा, छोटा ब्रश, रुई, पानी और लिक्विड डिशवॉशर (बर्तन धोने वाला लिक्विड सोप).

लैपटॉप की सफाई करने का तरीका
इसकी सफाई करने के लिए इसे ऑफ करके अनप्लग (Unplug) कर दें. अब एक मुलायम माइक्रोफाइबर कपड़े से लैपटॉप के ऊपरी और निचले हिस्से को हल्के हाथों से साफ कर धूल हटा दें. अब बर्तन धोने वाले लिक्विड (Liquid) को पांच हिस्से गुनगुने पानी में मिक्स कर लें. अब माइक्रोफाइबर कपड़े पर इस मिश्रण के हल्के से छींटे डालकर लैपटॉप के ऊपरी और निचले भाग को हल्के हाथों से साफ करें.

यह भी पढ़ें- COVID-19 से बचाव के लिए मोबाइल फोन को भी साफ करना है जरूरी, जानिए आसान तरीका

अब एक दूसरा माइक्रोफाइबर कपड़ा लेकर सादे पानी में हल्का सा नम कर लें और लैपटॉप के ऊपरी और निचले भाग को साफ करें. सादा पानी से साफ करना जरूरी है ताकि लिक्विड सोप उस पर लगा न रह जाए. अब एक सूखे माइक्रोफाइबर कपड़े से लैपटॉप के दोनों हिस्सों को साफ कर लें. इसके बाद कम से कम एक घंटे के लिए इसे सूखने दें.

लैपटॉप के पोर्ट्स की सफाई
लैपटॉप के दोनों किनारों पर बने चार्जिंग आदि के छेदों यानी पोर्ट्स और कूलिंग वेंट्स (Ports and Cooling Vents) को साफ करना भी बेहद आवश्यक है. लैपटॉप के दोनों किनारों पर इंटरनेट या चार्जिंग आदि का वायर लगाने के लिए कुछ छेद होते हैं. इनसे धूल हटाने के लिए पहले एक मुलायम छोटे ब्रश से इन्हें हल्के हाथों से साफ कर लें और फिर मुलायम कपड़े से पोंछ लें.

यह भी पढ़ें- Skin Care: जिंदगी का अहम हिस्सा है Face Mask, जानिए इससे जुड़ी अहम बातें

स्क्रीन को साफ करें ऐसे
लैपटॉप की स्क्रीन बहुत नाजुक होती है. इसको साफ करते हुए सावधानी बरतने की आवश्यकता है. इसके लिए माइक्रोफाइबर कपड़े या किसी अन्य बिना रेशे वाले सॉफ्ट कपड़े से लैपटॉप की स्क्रीन को हल्के हाथों से साफ कर लें. अगर स्क्रीन पर किसी तरह के निशान आदि हैं तो सादे पानी में माइक्रोफाइबर कपड़े पर पानी के हल्के से छींटे मारकर स्क्रीन को साफ कर लें. ध्यान रहे कि कपड़े को पूरी तरह से गीला न करें. पेपर टॉवल (Paper Towel) या टिशू पेपर (Tissue Paper) से भी स्क्रीन को नहीं पोंछना चाहिए.

यह भी पढ़ें- Smartphone Addiction: तकनीक को खुद पर न होने दें हावी, जानिए छुटकारा पाने के उपाय

स्क्रीन पर इन चीजों का न करें इस्तेमाल
लैपटॉप की स्क्रीन को साफ करने के लिए कभी भी अमोनिया (Ammonia), सिरका (Vinegar), आइसोप्रोपाइल अल्कोहल या शीशा आदि साफ करने वाले किसी भी क्लीनर (Cleaner) का इस्तेमाल न करें. लैपटॉप की स्क्रीन को इनसे नुकसान हो सकता है.

लैपटॉप के की-बोर्ड को साफ करने का तरीका
लैपटॉप को उल्टा करके हल्का सा हिलाएं, जिससे कि इसकी 'कीज़' (Keys) के बीच में जमा कचरा-धूल आदि निकल जाए. इसके बाद माइक्रोफाइबर कपड़े या किसी और मुलायम कपड़े से (सादा पानी से हल्का सा नम किया गया हो), की-बोर्ड को हल्के हाथों से साफ कर लें. इस बात से तो आप भी बखूबी परिचित होंगे कि लैपटॉप का की-बोर्ड सबसे ज्यादा आपके हाथों के संपर्क में आता है. इसीलिए इस पर सबसे ज्यादा गंदगी और कीटाणु भी जमते हैं.

यह भी पढ़ें- घर पर बनाएं ऐसे ब्यूटी प्रोडक्ट्स, जो बढ़ाएंगे खूबसूरती और नहीं पड़ेंगे जेब पर भारी

सबसे ज्यादा वायरस और बैक्टीरिया का खतरा की-बोर्ड पर ही होता है. इसलिए की-बोर्ड को केवल साफ करना नहीं बल्कि कीटाणुओं से रहित बनाना भी जरूरी है. तो इसको वायरस मुक्त बनाने के लिए रूई का फाहा लेकर उसे आइसोप्रोपाइल अल्कोहल से हल्का गीला करके टचपैड और 'कीज' के बीच की जगह को हल्के हाथों से धीरे-धीरे साफ कर लें. यह अल्कोहल की-बोर्ड पर किसी भी तरह के कीटाणुओं व वायरस और चिकनाई आदि को भी साफ कर देती है. साथ ही आइसोप्रोपाइल अल्कोहल की-बोर्ड पर रुकती नहीं है बल्कि जल्दी सूख जाती है. इसलिए इससे लैपटॉप को किसी तरह का नुकसान नहीं होगा. लैपटॉप को कम से कम एक घंटे बाद ही ऑन करें, जब यह सूख जाए.

यह भी पढ़ें- मॉडर्न Digital टाइम में बच्चों में डालें कहानी सुनने की आदत, होगा इन गुणों का विकास

लैपटॉप की एक्सेसरीज साफ करने का तरीका
अगर आप लैपटॉप के साथ माउस या किसी अन्य एक्सेसरीज (Accessories) का इस्तेमाल करते हैं तो उसे भी साफ करके कीटाणुमुक्त किया जाना जरूरी है. इसके लिए आप माइक्रोफाइबर कपड़ा लेकर उसको 70% से ज्यादा आइसोप्रोपाइल अल्कोहल में हल्का सा भिगोकर लें, फिर माउस आदि को पोंछ लें.

इस तरह से आप अपने लैपटॉप की अच्छी तरह से सफाई कर सकते हैं. साथ ही इसको किसी भी तरह के वायरस व बैक्टीरिया से दूर रख सकते हैं.

लाइफस्टाइल से जुड़े अन्य लेख पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news