कश्मीर को हिन्दुस्तान से अलग करना चाहते हैं महागठबंधन के नेता: अमित शाह
Advertisement
trendingNow1521653

कश्मीर को हिन्दुस्तान से अलग करना चाहते हैं महागठबंधन के नेता: अमित शाह

अमित शाह ने कहा, 'उमर अब्दुल्ला कहते हैं कि कश्मीर में दूसरा प्रधानमंत्री होना चाहिए . इनके मित्र हैं मायावती, अखिलेश और राहुल गांधी. 

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह (फाइल फोटो)

चित्रकूट-प्रतापगढ-जौनपुर: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, बीएसपी सुप्रीमो मायावती, एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव और नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला पर एक साथ निशाना साधते हुए कहा कि ये सब मिलकर कश्मीर को भारत से अलग करना चाहते हैं .

अमित शाह ने प्रतापगढ की एक जनसभा में कहा, 'उमर अब्दुल्ला कहते हैं कि कश्मीर में दूसरा प्रधानमंत्री होना चाहिए . इनके मित्र हैं मायावती, अखिलेश और राहुल गांधी. ये सब मिलकर कश्मीर को हिंदुस्तान से अलग करना चाहते हैं .'

'कश्मीर से हम धारा 370 को हटना चाहते हैं'
अमित शाह ने कहा, 'कश्मीर से हम धारा 370 को हटना चाहते हैं लेकिन राहुल गांधी ऐसा नहीं चाहते. इस बार जब मोदी जी की सरकार बनेगी तो कश्मीर से धारा 370 खत्म कर दी जाएगी .

शाह ने जौनपुर की जनसभा में कहा, 'हम वोट बैंक की वजह से देश की सुरक्षा के साथ समझौता नहीं कर सकते लेकिन राहुल, अखिलेश, मायावती वोट बैंक के लिए कुछ भी कर सकते हैं .' 

शाह ने चित्रकूट की विजय संकल्प रैली में कहा, 'महामिलावट वाले अभी भी नहीं समझ पा रहे हैं कि उत्तर प्रदेश बदल गया है यहां से उन्होंने बाहुबलियों को टिकट दिए हैं.' उन्होंने कहा, 'यहां अब बाहुबलियों की नहीं चलती है . अब बाहुबलियों को उलटा लटका कर सीधा करने का काम किया जाता है .' 

'राहुल गांधी महागठबंधन के महामिलवाटी नेता हैं'
अमित शाह ने कहा कि ये 'मोदी मोदी' का नारा सिर्फ नारा नहीं है बल्कि सवा सौ करोड़ लोगों का आशीर्वाद है . देश के सभी लोग फिर से मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी महागठबंधन के महामिलवाटी नेता हैं . अगर देश में थोड़ी-सी गर्मी बढ़ जाए तो वो छुट्टी लेकर देश से बाहर चले जाते हैं .

अमित शाह ने बीएसपी सुप्रीमो मायावती और एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तंज कसा, 'बुआ-भतीजा दोनों का भाषण आजकल एक जैसा होता है, कहते हैं कि वे गरीबों के लिए काम करेंगे . 25 सालों तक प्रदेश की जनता इन्हें मौका दिया, लेकिन उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया .' 

अमित शाह ने कहा, 'आपने एक बार मोदी जी को मौका दिया और उन्होंने पांच साल के अंदर गरीबों के लिए बहुत सारा काम किया . अनेक योजनाओं के द्वारा गरीबों को लाभ पहुंचाया गया .' बीजेपी ने अध्यक्ष ने कहा कि अभी जिन किसानों को कर्ज पर ब्याज देना पड़ता है, उन्हें मोदी सरकार बनने के बाद ब्याज नहीं देना पड़ेगा .

'हर जगह मोदी-मोदी... के नारे सुनाई दे रहे हैं' 
अमित शाह ने कहा, ' मैं पूरब, पश्चिम, उत्तर, दक्षिण सब जगह घूमते-घूमते आज चित्रकूट आया हूं . देश भर में हर जगह मोदी-मोदी... के नारे सुनाई दे रहे हैं .' 

अमित शाह ने कहा, 'एक तरफ मोदी जी हैं, जिन्होंने 20 साल से एक भी छुट्टी नहीं ली है . दूसरी तरफ गठबंधन और महामिलावट के नेता राहुल गांधी है जो थोड़ी सी गर्मी बढ़ने पर छुट्टी लेकर चले जाते हैं .' 

उन्होंने कहा कि मोदी ने गरीबों के विकास के लिए बहुत काम किए हैं.शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने सात करोड़ गरीब माताओं को गैस सिलेंडर, हर घर में बिजली, आठ करोड़ गरीबों के घर शौचालय पहुंचाने का काम किया है .

अमित शाह ने कहा कि एसपी-बीएसपी के गुंडे प्रदेश में भू माफिया का काम करते थे लेकिन अब एंटी भूमाफिया स्क्वॉड बनाया गया है . अब किसी का भी जमीन पर अवैध कब्जा नहीं होता है .

बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि अभी छोटे और लघु किसानों को छह हजार रुपये की आर्थिक सहायता सरकार दे रही है लेकिन नई सरकार बनने पर सभी किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत ये आर्थिक सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी . उन्होंने कहा कि देश के 55 करोड़ गरीबों को पांच लाख रूपये तक का स्वास्थ्य का खर्चा आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत नरेन्द्र मोदी सरकार ने किया है .

अमित  ने बताया कि बुंदेलखंड के लिए बीजेपी सरकार ने बहुत सारे काम किए हैं . दस हजार करोड़ रुपए का डिफेंस कॉरिडोर बुंदेलखंड में बनाया जाएगा . बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के माध्यम से झांसी और इटावा को जोड़ने का काम करने वाले हैं .

'ये चुनाव दो गुटों के बीच में' 
अमित शाह ने प्रतापगढ में कहा, 'ये चुनाव दो गुटों के बीच में है- एक ओर ये गठबंधन वाले हैं ... बहन जी, अखिलेश जी, राहुल बाबा और दूसरी ओर नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी और एनडीए .'  उन्होंने कहा कि एक लाख 70 हजार गैस कनेक्शन प्रतापगढ़ में ही दिए गए हैं . प्रतापगढ़ में ही मोदी सरकार ने 35 हजार गरीबों को घर देने का काम किया है .

उन्होंने कहा 'योगी जी प्रतापगढ़ के आंवला को एक जनपद एक उत्पाद के अंतर्गत लेकर आए ... प्रतापगढ़ में कई सालों से अटका चिलबिला ओवरब्रिज बीजेपी सरकार ने बनाकर पूरा किया .' उन्होंने बताया कि प्रतापगढ़ में 45 हजार किसानों का ऋण माफ किया गया . गेहूं और धान की खरीद हुई . 70 हजार लोगों को बीमा मिला, 60 हजार जनधन अकाउंट खोले गए , डेढ लाख किसानों के खाते में छह हजार रुपये पहुंचाने का काम बीजेपी ने किया .

अमित शाह ने कहा कि भारतीय सेना के एयर स्ट्राइक करने से दो जगह मातम था ... एक पाकिस्तान में मातम था और दूसरी माया, अखिलेश और राहुल गांधी के कार्यालय में मातम था .

'हम चुन-चुनकर सारे घुसपैठियों को निकालेंगे'
अमित शाह ने कहा कि हम राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर लाकर घुसपैठियों को हटना चाहते हैं लेकिन राहुल गांधी और उनके साथी ये नहीं चाहते. मोदी सरकार फिर से बनेगी तो हम चुन-चुनकर सारे घुसपैठियों को निकालेंगे .

उन्होंने कहा कि पिछड़ा वर्ग आयोग को हमने मान्यता दिलाई .शाह ने कहा कि मोदी अति पिछड़े समाज से हैं इसलिए गरीबों के लिए काम कर रहे हैं . वर्षों से अगड़े समाज के गरीब बच्चों की आरक्षण की मांग थी . मोदी सरकार ने बिना पिछड़ों के आरक्षण के साथ छेड़छाड़ किए उन्हें आरक्षण देने का काम किया .

जौनपुर में शाह बोले, 'मायावती, अखिलेश और राहुल गांधी अभी आंबेडकर आंबेडकर कर रहे हैं लेकिन सबसे ज्यादा अपमान आंबेडकर का कांग्रेस ने किया लेकिन बीजेपी सरकार ने पांच स्थलों पर उनकी प्रतिमा बनाई .'उन्होंने कहा कि मायावती आज उसके साथ जा बैठी हैं, जिसने हमेशा आंबेडकर को गाली ही दी .

Trending news