आंध्र प्रदेश: नायडू हारे, YSR कांग्रेस की एकतरफा जीत, 30 मई को सीएम बनेंगे जगनमोहन रेड्डी
Advertisement
trendingNow1529991

आंध्र प्रदेश: नायडू हारे, YSR कांग्रेस की एकतरफा जीत, 30 मई को सीएम बनेंगे जगनमोहन रेड्डी

पार्टी सूत्रों के हवाले से मिल रही जानकारी के मुताबिक, मई को मंदिरों के शहर तिरुपति में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. 

फाइल फोटो

अमरावती: आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव के परिणाम में वाईएसआर कांग्रेस स्पष्ट जीत की ओर बढ़ रही है. ऐसे में पार्टी के विधायक 25 मई को बैठक करेंगे और अपने प्रमुख जगन मोहन रेड्डी को औपचारिक तौर पर नेता चुनेंगे. 

तिरुपति में लेंगे शपथ
पार्टी सूत्रों के हवाले से मिल रही जानकारी के मुताबिक, मई को मंदिरों के शहर तिरुपति में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. ताजा रुझान के अनुसार राज्य की कुल 175 सीटों में से 150 सीटों पर वाईएसआर कांग्रेस आगे चल रही है.

कौन है जगन मोहन रेड्डी
आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस राजशेखर रेड्डी के बेटे जगनमोहन रेड्डी अब तक विपक्ष के नेता के तौर पर जाता जाना रहा है. जगन रेड्डी की पहचान एक नेता के अलावा के एक सफल बिजनेसमैन के तौर पर भी रही है. राजनीति में कदम रखने से पहले जगन रेड्डी ने 1999-2000 में बिजनेस करियर की शुरुआत की. कर्नाटक के पास संदूर में उन्होंने पॉवर कंपनी स्थापित कर अपने बिजनेस की नींव रखी. इसके बाद उनकी सफलता की कहानी लिखती चली गई. 2004 में पिता वाईएस राजशेखर रेड्डी के सीएम बनने के बाद जगन रेड्डी के करियर को उड़ान मिली. उनका बिजनेस खनन, इन्फ्रास्ट्रक्चर, सीमेंट निर्माण और मीडिया तक में फैल गया. 

Trending news