Lok Sabha result 2019: आप ने 23 सीटों पर खड़े किए उम्मीदवार, सिर्फ इस केंडीडेट को मिली जीत
Advertisement
trendingNow1530538

Lok Sabha result 2019: आप ने 23 सीटों पर खड़े किए उम्मीदवार, सिर्फ इस केंडीडेट को मिली जीत

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में कुल 23 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए थे.

उन्होंने संगरूर सीट बरकरार रखी और ढिल्लों को 1,10,211 मतों से हराया. (फाइल फोटो)

चंडीगढ़ः पंजाब में संगरूर लोकसभा सीट से आप उम्मीदवार भगवंत मान चुनाव जीत गए हैं. मान ने अपने निकटतम उम्मीदवार कांग्रेस के केवल सिंह ढिल्लों को हराया. मान पंजाब में आप के प्रमुख हैं. उन्होंने संगरूर सीट बरकरार रखी और ढिल्लों को 1,10,211 मतों से हराया. 2014 के लोकसभा के चुनावों में आप को पंजाब में 13 में से चार सीटों पर जीत मिली थी. 2017 के विधानसभा चुनावों में भी आप को 20 सीटों पर जीत मिली थी.

नतीजों के बाद भोपाल के न्यू मार्केट पहुंचीं साध्वी प्रज्ञा, आईसक्रीम खाकर जीत को किया सेलिब्रेट

आपको बता दें कि इस लोकसभा के चुनाव में आम आदमी पार्टी ने दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में कुल 23 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए थे. सिर्फ एक सीट को छोड़कर आप को सभी सीटों पर हार का सामना करना पड़ा. बता दें कि इस चुनाव से पहले पार्टी प्रमुख अरविन्द केजरीवाल ने कई दावे करते हुए इस बात पर विश्वास जताया था कि इन चुनावों पार्टी की स्थिति काफी मजबूत है, लेकिन अब उन्हें केवल एक ही सीट से संतोष करना पड़ेगा.

(इनपुट भाषा)

Trending news