कांग्रेस प्रत्याशी प्रणीत कौर ने पटियाला लोकसभा सीट पर किया कब्जा
निर्वाचन आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रणीत कौर ने शिरोमणि अकाली दल के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सुरजीत सिंह रखड़ा को एक लाख 62 हजार 718 मतों से पराजित किया.
Trending Photos

नई दिल्ली: पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी और कांग्रेस प्रत्याशी प्रणीत कौर ने पटियाला संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में जीत दर्ज की है जबकि प्रदेश की लुधियाना सीट पर कांग्रेस ने कब्जा बरकरार रखा है.
निर्वाचन आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रणीत कौर ने शिरोमणि अकाली दल के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सुरजीत सिंह रखड़ा को एक लाख 62 हजार 718 मतों से पराजित किया.
आम आदमी पार्टी के धर्मवीर गांधी ने 2014 में इस सीट पर जीत हासिल की थी.
प्रदेश की लुधियाना सीट पर कांग्रेस ने अपना कब्जा बरकरार रखा है और मौजूदा सांसद एवं कांग्रेस उम्मीदवार रवनीत सिंह बिट्टू ने लोक इंसाफ पार्टी के सिमरजीत सिंह बैंस को 76 हजार 372 मतों से पराजित किया है.
बिट्टू ने 2014 में हुए आम चुनाव में इसी सीट से जीत दर्ज की थी.
More Stories