1957 से लेकर 2014 तक के लोकसभा चुनावों पर इस सीट से कांग्रेस को 10 बार जीत हासिल हुई है जबकी भाजपा को सिरफ तीन बार ही इस सीट से जीत हांसिल हुई है.
Trending Photos
नई दिल्लीः उत्तराखंड की नैनीताल-ऊधमसिंह नगर संसदीय सीट 2009 में अस्तित्व में आई थी. इस संसदीय सीट के अंतर्गत कुल दो जिले आते हैं. जिसमें पहला नैनीताल और दूसरा ऊधमसिंह नगर है. वर्तमान समय में यहां से बीजेपी के भगत सिंह कोश्यारी सांसद है. वहीं लोकसभा चुनाव 2019 में यहां एक बार फिर बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है. वर्ष 1952 से 2008 तक नैनीताल लोकसभा क्षेत्र था. वर्ष 2008 में परिसीमन के बाद इसे नैनीताल-ऊधमसिंह नगर के नाम से जाना गया. इस क्षेत्र में दो जिले और 15 विधानसभा सीटें हैं. 1957 से लेकर 2014 तक के लोकसभा चुनावों पर इस सीट से कांग्रेस को 10 बार जीत हासिल हुई है जबकी भाजपा को सिरफ तीन बार ही इस सीट से जीत हांसिल हुई है.
दिल्ली मेट्रो में गेम ऑफ थ्रोन्स देखने वाले यात्रियों को अब करना होगा ये काम...
2009 में हुए नैनीताल-ऊधमसिंह नगर संसदीय क्षेत्र के पहले लोकसभा चुनाव में मतदाताओं ने कांग्रेस के करण चंद्र सिंह बाबा को अपना सांसद बनाकर संसद में भेजा. 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में जनता ने अपना प्रतिनिधित्व कांग्रेस के हाथों से लेकर बीजेपी को सौंप दिया. इस चुनाव में बीजेपी के भगत सिंह कोश्यारी को जीत हासिल हुई थी. कोश्यारी ने 2.83 लाख से अधिक वोटो से चुनाव जीता था. इस चुनाव में नैनीताल - ऊधमसिंह नगर संसदीय सीट से कुल 15 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे.
BJP नेता से पूछा गया कि क्या वह पार्टी अध्यक्ष बनने की रेस में हैं? जवाब मिला...
नैनीताल-उधमसिंह नगर सीट पर 2014 के लोकसभा चुनाव में 16 लाख 10 हजार 810 मतदाता थे. इसमें से पुरुष मतदाता 8 लाख 57 हजार 781 जबकि महिला वोटरों की संख्या सात लाख 53 हजार 29 थी. 2014 में यहां मतदान का प्रतिशत 68.38 था. 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में यहां मतदाताओं की संख्या बढ़कर 17 लाख 31 हजार 766 हो गई है. वर्तमान में कुल वोटर 1889827 हैं. इसमें से 995281 पुरुष और 894546 महिला वोटर हैं. थर्ड जेंडर की संख्या 28 है. वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में राज्य के पूर्व सीएम भगत सिंह कोश्यारी ने 2 लाख 84 हजार 717 वोटों से जीत हासिल की. इस चुनाव में भगत सिंह कोश्यारी को 6 लाख 36 हजार 769 वोट मिले थे. जबकि कांग्रेस के केसी सिंह बाबा को तीन लाख 52 हजार 52 वोट मिले थे.