EVM भरोसे के लायक नहीं, बैलट पेपर वापस लाने की जरूरत: AAP
topStories1hindi491744

EVM भरोसे के लायक नहीं, बैलट पेपर वापस लाने की जरूरत: AAP

आप के राज्यसभा सदस्य और उत्तर प्रदेश के प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि लोकतंत्र को बचाने और चुनाव प्रक्रिया में एक बार फिर लोगों का विश्वास स्थापित करने के लिए यह आवश्यक है.

EVM भरोसे के लायक नहीं, बैलट पेपर वापस लाने की जरूरत: AAP

लखनऊ: आम आदमी पार्टी (आप) ने बुधवार (23 जनवरी) को आगामी लोकसभा चुनाव में पुराने, आजमाए जा चुके बैलट पेपर का फिर से इस्तेमाल किए जाने की मांग की. पार्टी ने यह मांग लंदन में एक हैकर द्वारा इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) में हैकिंग के दावों के मद्देनजर की है. पार्टी ने मांग न पूरी होने की स्थिति में सभी विपक्षी दलों से चुनाव का बहिष्कार करने का आह्वान किया. 


लाइव टीवी

Trending news