मुजफ्फरनगर में तीन पेपर मिलों में लगी भीषण आग, छह करोड़ की संपत्ति जलकर राख
Advertisement
trendingNow1521554

मुजफ्फरनगर में तीन पेपर मिलों में लगी भीषण आग, छह करोड़ की संपत्ति जलकर राख

आग ने दो और मिलों को अपनी चपेट में ले लिया. इस वजह से करीब छह करोड़ रुपये कीमत की संपत्ति और कच्चा माल जल कर खाक हो गया.

आग ने दो और मिलों को अपनी चपेट में ले लिया. (फाइल फोटो)

मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले की एक कागज की मिल में आग लग गई. आग ने दो और मिलों को अपनी चपेट में ले लिया. इस वजह से करीब छह करोड़ रुपये कीमत की संपत्ति और कच्चा माल जल कर खाक हो गया.

एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि यहां भोपा रोड पर स्थित औद्योगिक इलाके में रविवार शाम को हुई घटना में किसी के हताहत होने की कोई रिपोर्ट नहीं है.

 

अग्निशमन अधिकारी अंतराम सिंह ने बताया कि पहले आग टिहरी पेपर मिल में लगी और इसने कच्चे माल से भरे दो ट्रकों को जलाकर खाक कर दिया. आग ने फैलते-फैलते अपनी चपेट में पड़ोस की बिंदल पेपर फैक्ट्री और शकुम्भरी पेपर मिल को ले लिया.

उन्होंने बताया कि दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया तथा आग को बुझाने के लिए पड़ोसी जिलों से भी दमकल की गाड़ियों को बुलाया गया.

अधिकारी ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है और आग को अब तक पूरी तरह से बुझाया नहीं गया है.

Trending news