झारखंड भी हुआ भगवामय, 14 में से 12 सीटों पर BJP-AJSU गठबंधन को मिली जीत
Advertisement
trendingNow1530430

झारखंड भी हुआ भगवामय, 14 में से 12 सीटों पर BJP-AJSU गठबंधन को मिली जीत

धनबाद से बीजेपी के निवर्तमान सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने कांग्रेस के बिहार से आये उम्मीदवार कीर्ति आजाद को 486194 मतों से बुरी तरह पराजित किया.

जीत के बाद रांची में जश्न मनाते कार्यकर्ता. (तस्वीर- ANI)

रांची : झारखंड की सभी 14 लोकसभा सीटों के परिणाम आधिकारिक तौर पर बृहस्पतिवार की देर रात घोषित किये गये और 14 लोकसभा सीटों में से 11 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और एक सीट पर उसकी सहयोगी आजसू के उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है.

मुख्य विपक्षी झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के अध्यक्ष शिबू सोरेन उर्फ गुरु जी दुमका की अपनी परंपरागत सीट से और उनके महागठबंधन के सहयोगी झारखंड विकास मोर्चा के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी कोडरमा सीट से और रांची से कांग्रेस उम्मीदवार पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय बुरी तरह पराजित हुए हैं.

झारखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल खियांग्ते ने बताया कि राज्य की सभी चौदह लोकसभा सीटों के परिणाम घोषित कर दिये गये हैं. सभी चौदह सीटों में से 11 पर बीजेपी के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है. गिरिडीह की एक सीट पर बीजेपी की सहयोगी आजसू ने जीत दर्ज की है. जबकि सिंहभूम की सीट कांग्रेस ने बीजेपी से छीन ली है और राजमहल की सीट झारखंड मुक्ति मोर्चा ने बरकरार रखी है.

झारखंड विकास मोर्चा (जेवीएम) के अध्यक्ष एवं राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी बीजेपी की अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी अन्नपूर्णा देवी से 455600 मतों के भारी अंतर से हार गये हैं.

इसी प्रकार दुमका से झारखंड मुक्ति मोर्चा के मुखिया उर्फ गुरू जी शिबू सोरेन बीजेपी के सुनील सोरेन से 47590 मतों से हार गये हैं. राज्य की मुख्य विपक्षी जेएमएम की यह हार बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि वह पार्टी के संस्थापक रहे हैं.

बीजेपी के रांची से उम्मीदवार संजय सेठ ने कांग्रेस के पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय को 283026 मतों के भारी अंतर से पराजित कर दिया है.

पलामू से बीजेपी के निवर्तमान सांसद विष्णु दयाल राम ने राष्ट्रीय जनता दल के घूरन राम को 477606 मतों के भारी अंतर से पराजित कर दिया.

जमशेदपुर से बीजेपी के विद्युतवरण महतो ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के चंपई सोरेन से को 302090 मतों के भारी अंतर से पराजित किया.

हजारीबाग से केन्द्रीय मंत्री बीजेपी के जयंत सिन्हा ने कांग्रेस के गोपाल प्रसाद साहू को 479548 मतों के भारी अंतर से पराजित किया.

गोड्डा लोकसभा सीट से बीजेपी के निशिकांत दूबे ने झारखंड विकास मोर्चा के प्रदीप यादव को 184227 मतों के भारी अंतर से पराजित कर सीट अपने कब्जे में रखी.

गिरिडीह से बीजेपी समर्थित आल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन के नेता झारखंड के मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने जेएमएम के जगन्नाथ महतो को 248347 मतों के भारी अंतर से पराजित किया.

दुमका से आश्चर्यजनक रूप से बीजेपी के सुनील सोरेन ने महागठबंधन के मुख्य सदस्य जेएमएम के प्रमुख शिबू सोरेन उर्फ गुरू जी को पराजित कर इतिहास रच दिया.

धनबाद से बीजेपी के निवर्तमान सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने कांग्रेस के बिहार से आये उम्मीदवार कीर्ति आजाद को 486194 मतों से बुरी तरह पराजित किया.

कीर्ति पिछली लोकसभा चुनावों में बिहार से बीजेपी के सांसद थे.

चतरा से बीजेपी के सुनील कुमार सिंह ने कांग्रेस के उम्मीदवार विधायक मनोज कुमार यादव को 377871 मतों के भारी अंतर से पराजित किया.

राजमहल (सुरक्षित सीट) पर बीजेपी के हेमलाल मुर्मू जेएमएम के निवर्तमान सांसद विजय हंसदा से 99195 मतों से लगातार दूसरी बार पराजित हो गये और इन चुनावों में यही एक मात्र सीट जेएमएम जीत सकी है.

लोहरदगा में केन्द्रीय आदिवासी कल्याण राज्य मंत्री सुदर्शन भगत ने कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत को 10363 मतों से पराजित किया. वह सुखदेव भगत से मतगणना के दौरान लंबे समय तक पीछे चल रहे थे.

दूसरी तरफ खूंटी से बीजेपी के उम्मीदवार पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने मतगणना के अंतिम कुछ चरणों में कांग्रेस के कालीचरण मुंडा को मात्र 1445 मतों के अंतर से पराजित किया .

सिंहभूम से कांग्रेस की गीता कोड़ा ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष एवं निवर्तमान सांसद लक्ष्मण गिलुआ को 72155 मतों से पराजित कर बीजेपी को आश्चर्यचकित कर दिया.

Trending news