ZeeNewsMahaExitPoll: एक बार फिर मोदी सरकार, NDA की सीटें 300 पार
Advertisement

ZeeNewsMahaExitPoll: एक बार फिर मोदी सरकार, NDA की सीटें 300 पार

अभी तक एक्जिट पोल के जो रुझान आए हैं उनके मुताबिक 2019 में एक बार फिर से मोदी सरकार बनने जा रही है. अभी तक जिन चैनलों ने 542 सीटों के रुझान पेश किए हैं, उनके आधार पर जी न्‍यूज के महा एग्जिट पोल (ZeeMahaExitPoll) के मुताबिक बीजेपी के नेतृत्‍व में एनडीए को 308 सीटें मिलने का अनुमान है. यूपीए को 117 और अन्‍य को 117 सीटें मिलने का अनुमान व्‍यक्‍त किया गया है.

542 लोकसभा सीटों के लिए सात चरणों में मतदान 19 मई को संपन्‍न हुआ. चुनाव नतीजे 23 मई को आएंगे.

नई दिल्‍ली: अभी तक एक्जिट पोल के जो रुझान आए हैं उनके मुताबिक 2019 में एक बार फिर से मोदी सरकार बनने जा रही है. अभी तक जिन चैनलों ने 542 सीटों के रुझान पेश किए हैं, उनके आधार पर जी न्‍यूज के महा एग्जिट पोल (ZeeMahaExitPoll) के मुताबिक बीजेपी के नेतृत्‍व में एनडीए को 308 सीटें मिलने का अनुमान है. यूपीए को 117 और अन्‍य को 117 सीटें मिलने का अनुमान व्‍यक्‍त किया गया है.

चैनल/एजेंसी                 एनडीए          यूपीए       अन्‍य
एबीपी नील्‍सन                267               127         148
आज तक एक्‍स‍िस           339-365        77-108    69-95
न्‍यूज 18-IPSOS            336-354        66-82      123-124
न्‍यूज24-चाणक्‍य              350                95          97
रिपब्‍ल‍िक, C-वोटर          128               127        125
टाइम्‍स नाउ VMR            306              132        104
News x India News      298              164        135
इंडिया टीवी सीएनएक्‍स      300              120         122

टाइम्‍स नॉऊ-वीएमआर
एग्जिट पोल (EXIT POLL 2019) के रुझान में टाइम्‍स नॉऊ-वीएमआर (TIMES NOW-VMR) ने बीजेपी के नेतृत्‍व में एनडीए को स्‍पष्‍ट बहुमत मिलने का अनुमान व्‍यक्‍त किया है. इसके मुताबिक NDA को 306 सीट मिलेंगी. यूपीए को 132 और अन्‍य को 104 सीटें मिलने का अनुमान व्‍यक्‍त किया गया है. इसके मुताबिक यूपी में बीजेपी को सपा-बसपा गठबंधन के बावजूद बड़ी कामयाबी मिलेगी और राज्‍य की 80 सीटों में से 58 सीटों पर बीजेपी को कामयाबी मिलेगी. इसके मुताबिक गठबंधन को 20 सीटें मिलने का अनुमान व्‍यक्‍त किया गया है.

fallback

ABP Nielsen का दावा- बंगाल में बीजेपी कर सकती है बड़ा उलटफेर, जीत सकती है 16 सीटें

आज तक-एक्सिस माई इंडिया
इसके मुताबिक बीजेपी को 339-365 सीटें, यूपीए को 77-108 सीटें और अन्‍य को 69-95 सीटें मिलने का अनुमान है. राज्‍यों के लिहाज से यदि बात की जाए तो मध्‍य प्रदेश में बीजेपी को 26-28 सीटें और कांग्रेस को 1-3 सीटें मिलने का अनुमान व्‍यक्‍त किया गया है. छत्‍तीसगढ़ में बीजेपी 7-8, कांग्रेस 3-4 सीटें मिलने का अनुमान है. राजस्‍थान में बीजेपी को 23-25 सीटें जबकि कांग्रेस को 0-2 सीटें मिलने का अनुमान व्‍यक्‍त किया गया है.

#ZeeMahaExitPoll: यूपी में बीजेपी को बड़ा नुकसान, ABP-NEILSON सर्वे में गठबंधन को 56 सीटें

रिपब्लिक भारत-सी वोटर
रिपब्लिक भारत-सी वोटर में एनडीए को 287, यूपीए को 128, महागठबंधन को 40 और अन्‍य को 87 सीटें मिलने का अनुमान है. रिपब्लिक/ जन की बात में एनडीए को 305 सीटें मिलने का अनुमान व्‍यक्‍त किया गया है. इसी तरह इसमें कांग्रेस को 124 और अन्‍य को 113 सीटें मिलने का अनुमान है.

#ZeeMahaExitPoll: ABP और CSDS सर्वे के मुताबिक, महाराष्ट्र में बीजेपी को 34 सीटें

ABP-नीलसन
इसके मुताबिक एनडीए को 277 सीटें और यूपीए को 130 सीटें मिलने का अनुमान है. इसके मुताबिक अन्‍य को 135 सीटें मिलने का अनुमान है.

न्‍यूज 18- आईपीएसओएस
इसके मुताबिक एनडीए को 336, यूपीए को 82 और अन्‍य को 124 सीटें मिलने का अनुमान है.

Delhi Lok Sabha Election Exit Poll 2019 : इंडिया टीवी-CNX के मुताबिक, दिल्‍ली में सातों सीटें जीतेगी बीजेपी, कांग्रेस-AAP को घाटा

Exit Poll 2019: आखिर क्‍या होता है Exit Poll, कैसे होता है तैयार, यहां जानिये हर बात...

2014 एग्जिट पोल के नतीजे
2014 में कई चैनलों के एग्जिट पोल के नतीजों में बताया गया था कि बीजेपी अपने दम पर बहुमत का आंकड़ा प्राप्‍त कर लेगी. उनकी यह बात सच भी साबित हुई. बीजेपी के नेतृत्‍व में एनडीए के बारे में एबीपी न्‍यूज-नीलसन, सीएनएन आईबीएन- सीएसडीएस, इंडिया टुडे-सिसेरो, इंडिया टीवी-सी वोटर, न्‍यूज 24-चाणक्‍य, टाइम्‍स नाऊ-ओआरजी इंडिया ने क्रमश: 281, 270-282, 261-283, 289, 340 और 249 सीटों का अनुमान व्‍यक्‍त किया गया था. इसी तरह कांग्रेस के नेतृत्‍व में यूपीए के बारे में इन्‍हीं चैनलों/एजेंसियों ने क्रमश: 97, 92-102, 110-120, 101, 70 और 148 सीटों की घोषणा की थी. अन्‍य दलों के बारे में क्रमश: 165, 150-159, 150-162, 153, 133 और 146 सीटों का अनुमान व्‍यक्‍त किया गया था.

एनडीए
इन आंकड़ों का यदि विश्‍लेषण किया जाए तो पता चलता है कि सभी सर्वे में ये घोषणा की गई थी कि बीजेपी को 200 से अधिक सीटें मिलेंगी. उल्‍लेखनीय है कि उससे पहले 1998 और 1999 के चुनाव में बीजेपी का सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन 182 सीटों का रहा था.

कांग्रेस
इसी तरह टाइम्‍स नाऊ-ओआरजी को छोड़कर लगभग सभी सर्वे में ये घोषणा की गई थी कि कांग्रेस को अपने दम पर 100 से भी कम सीटें मिलेंगी. केवल टाइम्‍स नाऊ-ओआरजी ने कहा था कि कांग्रेस को 100 से अधिक सीटें मिलेंगी. इन सभी सर्वे में ये बात भी खास थी कि बीजेपी को सबसे अधिक फायदा उत्‍तर प्रदेश से होगा. सभी सर्वे में ये कहा गया था कि यूपी की 80 सीटों में से बीजेपी को 45 से अधिक सीटें मिलेंगी.

उस एग्जिट पोल में एक भविष्‍यवाणी और भी सच निकली थी कि राष्‍ट्रीय पार्टियों बीजेपी और कांग्रेस को छोड़कर क्षेत्रीय दलों में से ममता बनर्जी की टीएमसी और तमिलनाडु की तत्‍कालीन मुख्‍यमंत्री जयललिता की अन्‍नाडीएमके को ही 20 से अधिक सीटों पर कामयाबी मिलेगी. ये भविष्‍यवाणी भी सच साबित हुई.

Trending news