लोकसभा चुनाव 2019 LIVE: 95 सीटों पर वोटिंग जारी, शाम चार बजे तक 50.90% मतदान
Advertisement
trendingNow1517438

लोकसभा चुनाव 2019 LIVE: 95 सीटों पर वोटिंग जारी, शाम चार बजे तक 50.90% मतदान

लोकसभा चुनाव 2019 (lok sabha elections 2019) के तहत आज 95 सीटों पर मतदान. इस चरण में पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा, केन्द्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह और द्रमुक नेता डी राजा सहित अन्य प्रमुख नेता चुनाव मैदान में किस्मत आजमा रहे हैं.

फतेहपुर सीकरी के एक गांव में किया गया चुनाव बहिष्‍कार. फोटो ANI

नई दिल्‍ली : लोकसभा चुनाव 2019 (lok sabha elections 2019) के तहत दूसरे चरण के लिए आज (18 अप्रैल) मतदान हो रहा है. इसमें 11 राज्‍य और एक केंद्र शासित प्रदेश की कुल 95 लोकसभा सीटों के लिए वोटिंग चल रही है. 11 अप्रैल को 91 सीटों पर हुई पहले चरण की वोटिंग में 69.43 फीसदी मतदान हुआ था.

  1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की अधिक मतदान की अपील
  2. प. बंगाल के रायगंज में हुई हिंसा, CPM प्रत्‍याशी पर हमला
  3. अमरोहा में बीजेपी प्रत्‍याशी ने लगाया फर्जी वोटिंग का आरोप

गुरुवार शाम 4 बजे से असम - 60.89%, बिहार - 47.49%, छत्तीसगढ़ - 59.83%, जम्मू और कश्मीर - 38.61%, कर्नाटक 49.57%, महाराष्ट्र-44.87%, मणिपुर- 68.94%, ओडिशा- 45.00%, तमिलनाडु- 51.90%, उत्तर प्रदेश- 50.12%, पश्चिम बंगाल- 65.59%, पुडुचेरी-58.77%.

उत्‍तर प्रदेश के फतेहपुर सीकरी के एक गांव के लोगों ने लोकसभा चुनाव का बहिष्‍कार किया है. उनका कहना है कि गांव में सुचारू सिंचाई व्‍यवस्‍था नहीं है. इससे उन्‍हें परेशानी होती है. गांव के पोलिंग बूथ संख्‍या 41 के मतदानकर्मियों का कहना है कि अब तक इस बूथ पर एक भी व्‍यक्ति वोट डालने नहीं आया है.वहीं ओडिशा के गंजम में स्थित एक पोलिंग बूथ पर 95 साल के एक बुजुर्ग की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि यह बुजुर्ग लाइन में लगकर मतदान करने का इंतजार कर रहे थे. उनके गिरने के बाद उन्‍हें अस्‍पताल ले जाया गया, जहां डॉक्‍टरों ने उन्‍हें मृत घोषित कर दिया.

छत्‍तीसगढ़ के राजनांदगांव इलाके में नक्‍सलियों ने मतदान के दौरान अशांति फैलाने के लिए सुबह 11 बजे आईईडी ब्‍लास्‍ट किया है. कोरचा और मानपुर के बीच नक्‍सलियों ने इंडो तिब्‍बतन बॉर्डर पुलिस की रोड ओपनिंग टीम को निशाना बनाया. इसमें आईटीबीपी कांस्‍टेबल मान सिंह घायल हो गए. इलाके में मतदान जारी है.

जम्‍मू-कश्‍मीर के पूर्व मुख्‍यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के अध्‍यक्ष फारूक अब्‍दुल्‍ला और उनके बेटे व पार्टी नेता उमर अब्‍दुल्‍ला ने श्रीनगर में मतदान किया. वोट डालने के बाद उमर अब्‍दुल्‍ला ने बीजेपी और साध्‍वी प्रज्ञा पर निशाना साधा. उन्‍होंने कहा कि बीजेपी ने भोपाल से ऐसे प्रत्‍याशी को टिकट दिया है जो सिर्फ आतंकी मामले की ही आरोपी नहीं है बल्कि स्‍वास्‍थ्‍य कारणों से जमानत पर हैं. उन्‍होंने सवाल उठाते हुए कहा कि जब वह खराब स्‍वास्‍थ्‍य के कारण जेल में नहीं रह सकती तो उन्‍हें चुनाव कैसे लड़ने दिया जा रहा है. 

पश्चिम बंगाल के रायगंज में चुनावी हिंसा हुई है. यहां के चोपरा के बूथ संख्‍या 159 पर हंगामा हुआ है. यहां बीजेपी कार्यकर्ताओं का आरोप है कि टीएमसी कार्यकर्ताओं ने महिलाओं को वोट देने से रोका. इसके बाद भड़के लोगों ने हाईवे जाम कर दिया. पुलिस ने हाईवे खुलवाने के लिए भीड़ पर लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े. वहीं सीपीएम प्रत्‍याशी मोहम्‍मद सलीम की कार पर इस्‍लामपुर में हमला हुआ है. सलीम ने आरोप लगाया है कि उनकी कार पर हमला टीएमसी कार्यकर्ताओं ने किया है. 

fallback
Captionसीपीएम प्रत्‍याशी मोहम्‍मद सलीम की कार पर इस्‍लामपुर में हमला हुआ है. फोटो ANI 

यूपी के अमरोहा लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्‍याशी और सांसद कंवर सिंह तंवर ने आरोप लगाया है कि मुस्लिम वोटर बुर्के की आड़ में फर्जी वोटिंग कर रहे हैं. इस पर बसपा के अमरोहा से लोकसभा उम्मीदवार दानिश अली ने पलटवार किया है. दानिश अली का कहना है कि बीजेपी हार रही है और इसी वजह से बौखलाकर अब वह बुर्का और मंदिर मस्जिद की बात करने लगी है. 11 अप्रैल को मुजफ्फरनगर से बीजेपी प्रत्‍याशी संजीव बालियान ने भी ऐसा ही आरोप लगाया था.

बुलंदशहर से मौजूदा सांसद और बीजेपी के प्रत्याशी भोला सिंह की एक पोलिंग बूथ पर बाहर खड़े सुरक्षाकर्मी से नोक झोंक हो गई. पोलिंग बूथ पर अंदर पहुंचते ही बीजेपी प्रत्याशी भोला सिंह प्रचार करते नजर आए, जिसके बाद बुलंदशहर डीएम अभय सिंह ने बीजेपी प्रत्याशी को नजरबंद करने का फैसला लिया.  

छत्‍तीसगढ़ के कांकेर के पोलिंग बूथ संख्‍या 186 में मतदान के दौरान एक मतदानकर्मी की हार्ट अटैक से मौत हो गई है. वहीं पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में बीजेपी कार्यकर्ता का शव पेड़ से लटका मिला है. इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा है. यूपी के कांग्रेस प्रदेशाध्‍यक्ष और फतेहपुर सीकरी से प्रत्‍याशी राज बब्‍बर ने मतदान किया. 

fallback
राजबब्‍बर ने मथुरा में डाला वोट. फोटो ANI

डीएमके नेता कनिमोई ने चेन्‍नई के अलवरपेट में वोट डाला. इसके बाद उन्‍होंने कहा कि विपक्ष के लोगों को परेशान किया जा रहा है. अम्‍मा मक्‍कल मुन्‍नेत्र कझगम (एएमएमके) के प्रमुख टीटीवी दिनाकरन ने भी चेन्‍नई में वोट डाला. डीएमके प्रमुख एमके स्‍टालिन ने चेन्‍नई में मतदान किया. कर्नाटक के मुख्‍यमंत्री एचडी कुमारस्‍वामी ने अपनी पत्‍नी और बेटे संग रामनगरा में वोट डाला. कर्नाटक के पूर्व मुख्‍यमंत्री सिद्धारमैया और उनके बेटे यतींद्र सिद्धरमैया ने भी मैसूर में मतदान किया है.

fallback
कनिमोई, कुमारस्‍वामी और एमके स्‍टालिन ने की वोटिंग. फोटो ANI

कर्नाटक के उप मुख्‍यमंत्री जी परमेश्‍वर ने भी पत्‍नी संग वोट डाला. तमिलनाडु के शिवगंगा से बीजेपी के उम्‍मीदवार एच राजा ने भी वोटिंग की. मणिपुर के मुख्‍यमंत्री ए बीरेन सिंह ने इंफाल में वोटिंग की. विपक्षी नेताओं को निशाने पर रखकर छापेमारी की जा रही है. मक्कल निधि मय्यम के प्रमुख और अभिनेता कमल हासन ने भी अपनी बेटी व अभिनेत्री श्रुति हासन के साथ चेन्‍नई के पोलिंग बूथ संख्‍या 27 पर वोट डाला.

fallback

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी बैंगलोर दक्षिण लोकसभा सीट के पोलिंग बूथ संख्‍या 54 में मतदान किया. वहीं पुडुचेरी की राज्‍यपाल किरन बेदी ने भी पुडुचेरी में वोट डाला. महाराष्‍ट्र के पूर्व मुख्‍यमंत्री और कांग्रेस के प्रदेशाध्‍यक्ष अशोक चव्‍हाण ने नांदेड़ में मतदान किया. असम के सिलचर सीट से उम्मीदवार सुष्मिता देव ने भी सिलचर में वोट डाला.

fallback
रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और पुडुचेरी की राज्‍यपाल किरन बेदी ने डाला वोट. फोटो ANI

महाराष्‍ट्र के बीड लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली पांच जगहों पर ईवीएम और वीवीपैट मशीनों में गड़बड़ी की शिकायतें सामने आई हैं. इनमें गेवरई, मजलगांव, केज, अष्‍टी और पराली शामिल हैं. हालांकि सभी मशीनों को तत्‍काल बदल दिया गया है. इसके बाद मतदान सुचारू रूप से चल रहा है. ओडिशा की बलांगीर लोकसभा सीट के पोलिंग बूथ संख्‍या 261 और 263 पर ईवीएम में गड़बड़ी के कारण मतदन में रोका गया गया था. हालांकि अब वोटिंग शुरू हो गई है.

जम्‍मू-कश्‍मीर की दो लोकसभा सीटों श्रीनगर और उधमपुर में भी आज वोटिंग हो रही है. इसमें सुरक्षा के मद्देनजर श्रीनगर समेत अन्‍य कुछ इलाकों में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं. 

fallback
कश्‍मीर के डोडा में चल रही वोटिंग. फोटो ANI

पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को हो रही दूसरे चरण की वोटिंग से पहले ट्वीट करके मतदाताओं से मतदान करने की अपील की. उन्होंने लिखा, 'देश के प्‍यारे नागरिकों, आज लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान है. मैं इस बात से आश्‍वस्‍त हूं कि जहां-जहां भी आज वोटिंग है, वहां लोग लोकतंत्र को मजबूत बनाएंगे. मैं आशा करता हूं कि पोलिंग बूथ पर अधिक से अधिक युवा मतदाता वोट डालने जाएंगे.'

दूसरे चरण के मतदान के त‍हत फिल्‍म स्‍टार और नेता रजनीकांत ने चेन्‍नई के स्‍टेला मैरिस कॉलेज में वोट डाला. तमिलनाडु के मुख्‍यमंत्री ईके पलानीस्‍वामी ने भी सेलम के पोलिंग बूथ पर मतदान किया. कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने तमिलनाडु के शिवगंगा में अपना मतदान किया. वहीं पी चिदंबरम की पत्‍नी नलिनी चिदंबरम, उनके बेटे कार्ति चिदंबरम और कार्ति की पत्‍नी श्रीनिधि रंगराजन ने भी वोट डाला. कांग्रेस नेता सुशील कुमार शिंदे ने भी महाराष्‍ट्र के सोलापुर में वोट डाला.

fallback
अभिनेता से नेता बने रजनीकांत ने भी चेन्‍नई में डाला वोट. फोटो ANI

इन राज्यों की सीटों पर मतदान 
दूसरे चरण में तमिलनाडु की सभी 39 में से 38 लोकसभा सीटों के साथ राज्य की 18 विधानसभा सीटों पर चुनाव भी हो रहा है. इसके अलावा बिहार की 40 में से पांच, जम्मू-कश्मीर की छह में से दो, उत्तर प्रदेश की 80 में से 8, कर्नाटक की 28 में से 14, महाराष्ट्र की 48 में से 10 और पश्चिम बंगाल की 42 में से 3 सीटों के लिए चुनाव हो रहा है. इसमें असम और ओडिशा की पांच-पांच सीटों पर भी मतदान हो रहा है.

उत्तर प्रदेश की जिन आठ सीटों पर चुनाव हो रहा है, उनमें आगरा, मथुरा, नगीना, अमरोहा, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस और फतेहपुर सीकरी शामिल है. वहीं बिहार की किशनगंज, कटिहार, पूर्णियां, भागलपुर और बांका लोकसभा सीट के लिए भी दूसरे चरण में मतदान हो रहा है.

इन नेताओं की किस्‍मत आज होगी कैद
दूसरे चरण के चुनाव में पूर्व प्रधानमंत्री देवेगौड़ा, द्रमुक नेता दयानिधि मारन, ए राजा, कनिमोई, महाराष्ट्र के पूर्ण मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण, उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राजबब्बर, भाजपा की हेमा मालिनी, नेशनल कांफ्रेस के फारुख अब्दुल्ला और बसपा के दानिश अली शामिल हैं. उम्मीदवारों की सूची में कलकत्ता हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश सीएस कर्णन भी शामिल हैं. वह चेन्नई लोकसभा क्षेत्र से एंटी करप्शन डायनमिक पार्टी के उम्मीदवार के रूप में चुनाव मैदान में हैं.

Trending news