Andhra Pradesh Assembly elections 2019 Live: YSR कांग्रेस की एकतरफा जीत, नायडू छोड़ेंगे सीएम की कुर्सी
Advertisement
trendingNow1529548

Andhra Pradesh Assembly elections 2019 Live: YSR कांग्रेस की एकतरफा जीत, नायडू छोड़ेंगे सीएम की कुर्सी

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok sabha elections Result 2019) के नतीजों के साथ आज 4 राज्यों के विधानसभा चुनावों के नतीजों को भी ऐलान होने वाला है.

चंद्रबाबू नायडू का फाइल फोटो...
LIVE Blog

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok sabha elections Result 2019) के नतीजों के साथ आज 4 राज्यों के विधानसभा चुनावों के नतीजों को भी ऐलान होने वाला है. चुनाव आयोग के मुताबिक, मतदान की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू होगा. आंध्र प्रदेश में लोकसभा चुनावों के साथ विधानसभा चुनावों के लिए हुए मतदान की गणना भी आज होगी. मतों की गिनती शुरू हो चुकी है.

मतगणना की पल-पल की अपडेट्स यहां पढ़ें...

23 May 2019
22:40 PM

आंध्र प्रदेश में 2014 में हुए विधानसभा चुनाव में नायडू ने चंद्रमौली के खिलाफ 47 हजार 121 मतों से जीत दर्ज की थी. आयोग ने बताया कि चंद्रबाबू नायडू को एक लाख 146 मत मिले हैं जबकि चंद्रमौली को 69 हजार 424 वोट प्राप्त हुए. विधानसभा क्षेत्र में कुल एक लाख 81 हजार 499 लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था. चंद्रमौली भारतीय प्रशासनिक सेवा के अवकाश प्राप्त अधिकारी हैं जो नायडू के साथ काम कर चुके हैं .

22:39 PM

तेलुगु देशम पार्टी के अध्यक्ष एवं आंध्र प्रदेश के निवर्तमान मुख्यमंत्री चंद्र बाबू नायडू ने प्रदेश की कुप्पम विधानसभा सीट से अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी वाईएसआर कांग्रेस के के चंद्रमौली को 30 हजार 722 मतों से हरा दिया. निर्वाचन आयोग ने गुरूवार की रात इसकी जानकारी दी.

22:38 PM

वाईएसआरसीपी प्रमुख वाई.एस. जगनमोहन रेड्डी ने घोषणा की है कि वह 30 मई को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.

22:37 PM

राज्यपाल वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करने के लिए तैयार हैं. वाईएसआरसीपी ने 175 सदस्यीय विधानसभा में 149 सीटों पर जीत या बढ़त हासिल की है.

22:30 PM

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने गुरुवार को विधानसभा चुनाव में तेलगू देशम पार्टी (टीडीपी) की करारी हार के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया. नायडू ने अपना इस्तीफा राज्यपाल ई.एस.एल. नरसिम्हन को सौंपा, जिन्होंने इसे स्वीकार किया और नायडू को वैकल्पिक व्यवस्था होने तक अपने काम को जारी रखने के लिए कहा.

19:52 PM

रेड्डी ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा, ‘‘ मैं उन लोगों का शुक्रिया अदा करता हूं जिन्होंने वाईएसआरसी की शानदार जीत के लिए वोट किया . मैं बड़ी संख्या में वोट करने के लिए भी जनता का शुक्रिया अदा करता हूं क्योंकि उन्होंने वोट करके लोकतंत्र के मूल्यों को बढ़ाया .’’ उन्होंने जनता से वादा करते हुए कहा, ‘‘मैं लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरूंगा .’’ 

 

19:52 PM

वाई एस जगनमोहन रेड्डी नीत वाईएसआरसी 175 सीटों वाली विधानसभा में तीन चौथाई से ज्यादा बहुमत ला सकती है. 

19:50 PM

चुनाव आयोग के छह बजकर 15 मिनट तक के आंकड़ों के मुताबिक तेदेपा 26 सीटों पर आगे चल रही है. अभिनेता राजनेता पवन कल्याण की जन सेना पार्टी एक सीट पर आगे चल रही है. 

 

16:21 PM

दाम्बुक सीट से भाजपा उम्मीदवार एवं मौजूदा विधायक गुम तायेंग एनपीपी के टोनी पेरटिन से 852 वोट से आगे हैं. इसी तरह दोइमुख विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के ताना हाली तारा नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के नबाम विवेक से आगे चल रहे हैं.

 

16:21 PM

बोरदुमसा-दियुन सीट से निर्दलीय उम्मीदवार सोमलुंग मोस्सांग भाजपा के जवारा माइयो से 1,731 वोट से आगे हैं. भाजपा के न्यामार कारबाक लिरोमोबा सीट पर एनपीपी के जारपुम गामलिन से 897 वोट से आगे हैं 

16:21 PM

राज्य की 60 विधानसभा सीटों में भाजपा पहले ही तीन सीट पर निर्विरोध रहकर खाता खोल चुकी है. अलोंग पूर्व क्षेत्र से केंटो जिनी, याचुली सीट से ताबा तेदिव और दिरांग सीट से फुरपा त्सेरिंग को निर्विरोध जीत मिली है. 

 

16:20 PM

राज्य के गृह मंत्री और एनपीपी उम्मीदवार कुमाई वाई भाजपा के गोरदुक पोरदंग से 297 वोट से पीछे चल रहे हैं. शिक्षा मंत्री होनचुन नगंडम पोंगचाओ-वक्‍का सीट से 2,104 वोट से आगे हैं जबकि पीएचई मंत्री वांगकी लोवांग नामसांग सीट सेचौना मेइन 1,682 वोट से आगे हैं. 

16:20 PM

चुनाव आयोग से प्राप्त रुझानों के अनुसार, नामसाई जिले की चौखम सीट से उप मुख्यमंत्री चौना मेइन अपने निकटतम प्रतिद्वन्द्वी कांग्रेस के खुनंग क्री से 7,291 वोट से आगे चल रहे हैं. तवांग जिले की लुम्ला विधानसभा सीट से भाजपा के जांबे टाशी एनपीपी के जाम्पा थिरनलय कुनखाप से 1,129 वोट से आगे हैं. ईटानगर सीट से जनता दल यूनाइटेड के तेची कासो भाजपा के किपा बाबू से 302 वोट से आगे चल रहे हैं. कासो इस सीट से मौजूदा विधायक हैं. 

 

16:10 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनावों में शानदार जीत दर्ज करने पर वाईएसआरसीपी के मुखिया जगनमोहन रेड्डी को बधाई दी.

16:00 PM

राज्य की राजधानी अमरावती के ताडेपल्ली में पार्टी प्रमुख वाई.एस.जगन मोहन रेड्डी के आवास के बाहर बड़ी संख्या में वाईएसआरसीपी के नेता और कार्यकर्ता जमा होकर जश्न मना रहे हैं, पटाखे फोड़ रहे हैं और मिठाई बांट रहे हैं. कई कर्यकर्ता खुशी में नाच रहे हैं.

15:39 PM

आंध्र प्रदेश में जबरदस्त जीत की राह पर अग्रसर वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (वाईएसलआरसीपी) के खेमे में गुरुवार को जश्न का माहौल है. मतगणना के रुझान में तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) को पीछे छोड़कर वाईएसआरसीपी बड़ी जीत की ओर बढ़ती दिख रही है.

 

15:31 PM

आंध्र प्रदेश में क्या कहाता है वोटों का समीकरण

fallback

15:31 PM

पार्टी के वरिष्ठ नेता उमारेड्डी वेंकटेश्वरलू ने यहां संवाददाताओं से कहा कि पार्टी विधायक दल की बैठक शनिवार होगी, जिसमें जगनमोहन रेड्डी को नेता चुना जाएगा. 

15:31 PM

वाईएसआर कांग्रेस पार्टी 175 सदस्यीय विधानसभा में 152 सीटों पर बढ़त के साथ भारी जीत की ओर अग्रसर है. 

 

15:29 PM

वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी आंध्र प्रदेश के नए मुख्यमंत्री के रूप में 30 मई को तिरुपति में शपथ लेंगे. 

12:51 PM

आंध्र प्रदेश में पार्टी को मिली बढ़त से खुश हुए जगमोहन रेड्डी, थोड़ी देर में करेंगे मीडियो को संबोधित

11:44 AM

आंध्र प्रदेश में किस पार्टी के खाते में गए % वोट

fallback

11:18 AM

fallback

10:47 AM

सुबह 10.45 तक का चुनाव आयोग का आंकड़ा

fallback

10:46 AM

आधिकारिक चुनाव आयोग के रुझानों में वाईएसआरसीपी 88 सीटों पर, टीडीपी 12 सीटों पर और जनसेना पार्टी 1 सीट पर आगे चल रही है. 

10:32 AM

जगन मोहन रेड्डी की वाईएसआरसीपी 142 सीटों पर आगे चल रही है.

 

10:31 AM

सुबह 10.30 बजे तक चुनाव आयोग के आंकड़ें...

fallback
10:08 AM

चुनाव आयोग के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबि, पवन कल्याण की जन सेना पार्टी एक सीट पर आगे चल रही है, वाईएसआरसीपी 67 सीटों पर अपनी बढ़त बनाए हुए है. जबकि टीडीपी 11 सीटों पर आगे चल रही है.

 

10:04 AM

सुबह 10 बजे तक चुनाव आयोग के आंकड़े

fallback

09:26 AM

रुझानों में जगन मोहन रेड्डी की वाईएसआरसीपी के लिए जीत का संकेत है क्योंकि यह 110 सीटों पर आगे है, जबकि टीडीपी 25 सीटों पर आगे चल रही है।

09:23 AM

मतगणना के बीच आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के बेटे नारा लोकेश ने दावा किया है कि वह अमरावती सीट से आगे चल रहे हैं. बता दें कि यह पहला मौका जब नारा लोकेश चुनावी रण में हैं. 

 

09:22 AM

चुनाव आयोग के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार:

fallback

08:43 AM

आंध्र प्रदेश में सुबह 9 बजे तक आए रुझानों में टीडीपी 3, YSCP ने 9 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. 

 

08:25 AM

आंध्र प्रदेश में मतगणना के दिन सरकार की ओर से छुट्टी घोषित की गई है. प्रदेश के सभी सरकारी स्कूल और सरकारी संस्थान आज बंद हैं. 

08:24 AM

शुरुआती रुझानों से पता चलता है कि जगन मोहन रेड्डी की वाईएसआर कांग्रेस 6 सीटों पर आगे चल रही है जबकि टीडीपी 1 सीट पर आगे चल रही है. 

08:23 AM

मतगणना के पहले रुझान में आंध्र प्रदेश में YSCP दो सीट और TDP एक सीट से आगे चल रही है. 

06:42 AM

वहीं, एग्जिट पोल के मुताबिक, चंद्रबाबू नायडू की पार्टी टीडीपी को 39-51 सीटें मिल रही हैं. इसके अलावा पवन कल्याण की पार्टी जेएसपी को 1-3 सीटें और अन्य को 2 सीटें मिल रही है.

06:41 AM

आंध्र प्रदेश की सभी 175 विधानसभा सीटों पर पहले चरण यानी 11 अप्रैल को चुनाव हुए थे. आजतक एक्सिस माई इंडिया एग्जिट पोल के मुताबिक आंध्र प्रदेश की 175 विधानसभा सीटों में से वाईएसआर कांग्रेस को 119-135 सीटें मिलती दिख रही है. 

Trending news