रामविलास पासवान ने फिर जताया महबूब अली कैसर पर भरोसा, खगड़िया से बनाया उम्मीदवार
Advertisement
trendingNow1509930

रामविलास पासवान ने फिर जताया महबूब अली कैसर पर भरोसा, खगड़िया से बनाया उम्मीदवार

लोजपा ने अपने खाते की छह में से पांच लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा पहले ही कर दी थी. 

खगड़िया सीट पर तीसरे चरण में 23 अप्रैल को मतदान होना है. (फाइल फोटो)

पटना : राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में शामिल लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) ने लोकसभा चुनाव में खगड़िया संसदीय क्षेत्र से निवर्तमान सांसद महबूब अली कैसर पर एक बार फिर विश्वास जताते हुए उम्मीदवार बनाया है. पार्टी के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने मंगलवार को उनकी उम्मीदवारी की घोषणा करते हुए कहा कि लोजपा संसदीय दल की बैठक में कैसर के नाम पर सर्वसम्मति बनी है. 

उन्होंने कहा कि लोजपा ने अपने खाते की छह में से पांच लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा पहले ही कर दी थी. 

एनडीए में शामिल भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) 17-17, जबकि लोजपा छह सीटों पर चुनाव लड़ रही है. एनडीए ने बीते शनिवार को ही बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से 39 के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी थी, लेकिन लोजपा ने खगड़िया सीट के लिए उम्मीदवार घोषित नहीं की थी. 

खगड़िया सीट पर तीसरे चरण में 23 अप्रैल को मतदान होना है. बिहार में सभी सात चरणों में मतदान होना है. मतगणना 23 मई को होगी. 

Trending news