आदिलाबाद लोकसभा सीट: कांग्रेस देगी कड़ी टक्कर, क्या TRS दोहरा पाएगी जीत?
Advertisement

आदिलाबाद लोकसभा सीट: कांग्रेस देगी कड़ी टक्कर, क्या TRS दोहरा पाएगी जीत?

टीआरएस ने आदिलाबाद सीट से मौजूदा सांसद गोडम नागेश को उतारा तो वहीं कांग्रेस ने रमेश राठौड़ दांव लगाया.

आदिलाबाद सांसद गोडम नागेश (फोटो साभार: फेसबुक)

आदिलाबाद: तेलंगाना की आदिलाबाद लोकसभा सीट पर इस बार  तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली. टीआरएस ने यहां से मौजूदा सांसद गोडम नागेश को उतारा तो वहीं कांग्रेस ने रमेश राठौड़ दांव लगाया. राठौड़ 2014 में तेलुगू देशम पार्टी (TDP) के टिकट पर चुनाव लड़कर तीसरे नंबर पर रहे थे. इसके अलावा बीजेपी ने आदिलाबाद से सोयम बापू राव पर विश्वास जताया है. लोकसभा चुनाव 2019 में तेलंगाना की सभी 17 सीटों पर गुरुवार (11 अप्रैल) को पहले चरण में वोट डाले जा चुके हैं. इसी चरण में आदिलाबाद संसदीय क्षेत्र में 66.76 फीसदी वोट डाले गए. तेलंगाना की मतगणना 23 मई को होगी.

2014 के लोकसभा चुनाव में टीआरएस के गोडम नागेश को 41.20 फीसदी यानी 4,30,847 वोट मिले थे. इस सीट से कांग्रेस के डॉ. नरेश जाधव 24.82 फीसदी वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे थे और उन्हें 2,59,557 वोट मिले थे. टीडीपी उम्मीदवार रमेश राठौड़ 17.61 फीसदी 1,81,198 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर रहे थे. 2014 के लोकसभा चुनाव में यहां पर 75.44 फीसदी मतदान हुआ था, जिसमें 10,45,839 मतदाताओं ने हिस्सा लिया था.

2014 के लोकसभा आंकड़ों पर गौर करें तो आदिलाबाद सीट  पर कुल मतदाताओं की संख्या 13,86,233 है. इस संसदीय क्षेत्र में सात विधानसभा सीटें आती हैं. जिनमें से तीन सीटें- आसिफाबाद, खानापुर और बोथ अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं जबकि दो चार सीटें- सिरपुर, आदिलाबाद, निर्मल और मुढोले अनारक्षित हैं.

तेलंगाना भारत के आंध्रप्रदेश राज्य से अलग होकर भारत का 29वां राज्य बना था. राज्य में मुख्यमंत्री के. चन्द्रशेखर राव की अगुवाई में टीआरएस पार्टी की सरकार है. इस राज्य में 119 विधानसभा सीटें और 17 लोकसभा सीटें हैं. वहीं प्रदेश में कुल जिलों की संख्या 31 है.

Trending news