Lok Sabha Election Result 2019: बीजेपी के जुगल किशोर ने 3 लाख वोटों से कांग्रेस के रमन भल्‍ला को दी शिकस्‍त
Advertisement
trendingNow1530381

Lok Sabha Election Result 2019: बीजेपी के जुगल किशोर ने 3 लाख वोटों से कांग्रेस के रमन भल्‍ला को दी शिकस्‍त

लोकसभा चुनाव 2019 में जम्‍मू और कश्‍मीर की जम्‍मू संसदीय सीट से बीजेपी के जुगल किशोर ने 8,58,066 वोट हासिल किए हैं. वहीं कांग्रेस के उम्‍मीदवार रमन भल्‍ला को महज 5,55,191 वोट मिले हैं. 

लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी के जुगल किशोर ने 8.58 लाख वोट हासिल किए हैं.
नई दिल्‍ली: लोकसभा चुनाव परिणाम 2019 में जम्‍मू और कश्‍मीर की जम्‍मू संसदीय सीट से बीजेपी के जुगल किशोर ने 3 लाख से अधिक वोटों के अंतर से जीत दर्ज की है. जुगल किशोर वर्तमान समय में जम्‍मू संसदीय सीट से बीजेपी के सांसद हैं. जम्‍मू संसदीय सीट पर बीजेपी के जुगल किशोर का मुकाबला कांग्रेस के रमन भल्‍ला से था. इस चुनाव में जुगल किशोर को 8,58,066 वोट और रमन भल्‍ला को इस चुनाव में 5,55,191 लाख वोट मिले हैं. उल्‍लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी को कड़ा मुकाबला देने के लिए कांग्रेस के पक्ष में नेशनल कांफ्रेंस और पीडीपी ने अपना उम्‍मीदवार नहीं उतारने का फैसला किया था. हालांकि यह बात दीगर है कि कांग्रेस, नेशनल कांफ्रेंस और पीडीपी के गठजोड़ को बीजेपी के उम्‍मीदवार जुगल किशोर बड़ी आसानी से शिकस्‍त देने में कामयाब रहे हैं. 
 
जम्‍मू संसदीय सीट के किस उम्‍मीदवार को मिली कितनी सीटें 
जम्‍मू संसदीय सीट से इस चुनाव में कुल 24 उम्‍मीदवार थे. जिसमें बहुजन समाज पार्टी के बद्री नाथ को 14276  वोट, जम्मू एण्ड कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी के प्रोफेसर भीम सिंह को 4016  वोट, जावेद अहमद (ऑल इंडिया फारवर्ड ब्‍लॉक) को 3866, सुशील कुमार (हिंदुस्तान निर्माण दल) को 1281, सईद आकिब हुसैन (इंडिपेंडेंट पीपुल्स पार्टी) को 1723, गुरसागर सिंह (नवरंग कांग्रेस पार्टी) को 1103 और लाल सिंह (डोगरा स्वाभिमान संगठन पार्टी) को 7539 वोट मिले हैं. इसके अलावा, मोहम्मद यूनिस (जम्मू एण्ड कश्मीर पीर पंजाल अवामी पार्टी) को 1612, मनीश साहनी (शिवसेना) को 1192, अजय कुमार (निर्दलीय) को 941, अनिल सिंह (निर्दलीय) को 2131, बलवान सिंह (निर्दलीय) को 2194 वोट मिले हैं. जम्‍मू संसदीय सीट से अपनी किश्‍मत आजमाने वाले बहादुर (निर्दलीय) को 1201, परसीन सिंह (निर्दलीय) को 2618, तरसेम लाल खुल्लर (निर्दलीय) को 2369, राजीव चूनी (निर्दलीय) को 1257, सुभाष चंद्र (निर्दलीय) को 3723, सतीश (निर्दलीय) को 3036, सिकंदर अहमद नूरानी (निर्दलीय) को 1410, सैय्यद ज़ीशान हैदर (निर्दलीय) को 1565, शाज़ाद शबनम (निर्दलीय) को 1006 और ई. गुलाम मुस्तफा चौधरी (निर्दलीय) को 2738 वोट हासिल हुए हैं. 
 
कांग्रेस का गढ़ रहा है जम्‍मू संसदीय क्षेत्र 
जम्‍मू और कश्‍मीर के जम्‍मू संसदीय क्षेत्र से मौजूदा समय में बीजेपी के जुगल किशोर सांसद हैं. यह बात दीगर है कि 2014 से पहले तक जम्‍मू कांग्रेस के मजबूत गढ़ों में एक था. 1962 से 2014 के बीच जम्‍मू में कुल 14 लोकसभा चुनाव हुए हैं. जिसमें 2002 का उपचुनाव भी शामिल है. जम्‍मू के 14 में से 9 चुनाव में कांग्रेस के प्रत्‍याशियों ने जीत दर्ज की थी. जबकि, बीजेपी के प्रत्‍याशी तीन बार और नेशनल कांफ्रेंस एक बार चुनाव जीतने में कामयाब रही थी. जम्‍मू संसदीय क्षेत्र से सर्वाधिक तीन बार कांग्रेस के इंद्रजीत मल्‍होत्रा सांसद रहे हैं. लोकसभा चुनाव 2019 में देखना है कि यह सीट बीजेपी के पास रहती है या कांग्रेस अपना पताका फहराने में कामयाब होती है.
 
जम्‍मू संसदीय क्षेत्र से कब कब कौन रहा सांसद
लोकसभा चुनाव (वर्ष)  विजयी उम्‍मीदवार  राजनैतिक दल
1962 इंद्रजीत मल्‍होत्रा कांग्रेस
1967 इंद्रजीत मल्‍होत्रा कांग्रेस
1971 इंद्रजीत मल्‍होत्रा कांग्रेस
1977 ठाकुर बल्‍देव सिंह निर्दलीय
1980 गिरधारी लाल डोगरा कांग्रेस
1984 जनकराय गुप्‍ता कांग्रेस
1989 जनकराय गुप्‍ता कांग्रेस
1996 मंगतराम शर्मा कांग्रेस
1998 विष्‍णुदत्‍त शर्मा बीजेपी
1999 विष्‍णुदत्‍त शर्मा बीजेपी
2002 चौधरी तालिब हुसैन नेशनल कांफ्रेंस
2004 मदनलाल शर्मा कांग्रेस
2009 मदनलाल शर्मा कांग्रेस
2014 जुगल किशोर शर्मा बीजेपी
2019  जुगल किशोर शर्मा  बीजेपी

 

  1. कांग्रेस के गढ़ जम्‍मू में बीजेपी ने हासिल की दूसरी बार जीत
  2. बीजेपी के जुगल किशोर ने दूसरी बार जीता लोकसभा चुनाव
  3. बीजेपी के जुगल किशोर ने 2.89 वोटों से दी है कांग्रेस को शिकस्‍त

Trending news