Lok Sabha Election Result 2019: राजपरिवार का 'हाथ' छोड़ ऊधमपुर के मतदाताओं ने खिलाया 'कमल'
Advertisement

Lok Sabha Election Result 2019: राजपरिवार का 'हाथ' छोड़ ऊधमपुर के मतदाताओं ने खिलाया 'कमल'

नरेंद्र मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे  डॉ. जीतेंद्र सिंह ने ऊधमपुर संसदीय सीट से दूसरी बार जीत हासिल की है. यहां पर डॉ. जीतेंद्र सिंह का मुकाबला राजा डॉ. कर्ण सिंह के बेटे विक्रमादित्‍य सिंह से था. 

बीजेपी के डॉ. जीतेंद्र सिंह ने 2014 के लोकसभा चुनाव में भी ऊधमपुर से जीत दर्ज की थी.

नई दिल्‍ली: लोकसभा चुनाव 2019 में जम्‍मू और कश्‍मीर की ऊधमपुर सीट से बीजेपी एक बार फिर चुनाव जीतने में कामयाब रही है. ऊधमपुर संसदीय सीट से एक बार फिर बीजेपी के उम्‍मीदवार और मोदी मंत्रिमंडल में केंद्रीय मंत्री डॉ. जीतेंद्र सिंह ने 3,57,252 लाख वोटों के अंतर से जीत दर्ज की है. लोकसभा चुनाव 2019 में डॉ. जीतेंद्र सिंह ने 724311 लाख वोट हासिल किए हैं. यहां पर डॉ. जीतेंद्र‍ सिंह का सीधा मुकाबला कांग्रेस के विक्रमादित्‍य सिंह से था. विक्रमादित्‍य सिंह 367059 लाख वोटों के साथ दूसरे पायदान पर रहे हैं. इस लोकसभा चुनाव में पीडीपी और नेशनल कांफ्रेंस ने विक्रमादित्‍य सिंह के समर्थन में अपना उम्‍मीदवार नहीं उतारा था. 

  1. ऊधमपुर संसदीय सीट पर रहा है राजपरिवार का बोलबाला
  2. ऊधमपुर से राजा डॉ. कर्ण सिंह चार बार रह चुके हैं सांसद
  3. राजा डॉ. कर्ण सिंह के बेटे विक्रमादित्‍य सिंह थे चुनावी मैदान में

ऊधमपुर से चुनावी मैदान मे थे 12 उम्‍मीदवार
जम्‍मू और कश्‍मीर की ऊधमपुर संसदीय सीट से बीजेपी के डॉ. जीतेंद्र सिंह और कांग्रेस के विक्रमादित्‍य सिंह के अलावा 10 अन्‍य उम्‍मीदवार भी चुनावी मैदान में थे. इन उम्‍मीदवारों में बहुजन समाज पार्टी के तिलक राज भगत, जम्‍मू और कश्‍मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी के हर्ष देव सिंह, डोगरा स्‍वाभिमान संगठन पार्टी के लाल सिंह, नवरंग कांग्रेस पार्टी के मोहम्‍मद अयूब और शिवसेना की मीनाक्षी शामिल हैं. इनके अलावा, ऊधमपुर संसदीय सीट से 5 निर्दलीय उम्‍मीदवार भी मैदान में थे, जिसमें बंशीलाल, राकेश मुग्‍दल, सबेर अहमद, फिरदौस अहमद का नाम शामिल है.

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election result 2019: मोदी सरकार की जमकर बुराई करने वाली महबूबा की PDP को करारी शिकस्‍त, खाता खोलने को भी तरसी

1996 में ऊधमपुर में बीजेपी ने दर्ज की थी पहली जीत
जम्‍मू और कश्‍मीर की ऊधमपुर सीट पर पहली बार 1967 में लोकसभा चुनाव हुए थे. 1967 के लोकसभा चुनाव में ऊधमपुर संसदीय सीट से डॉ. कर्ण सिंह ने जीत दर्ज की थी. जिसके बाद, 1967 से 1989 के लोकसभा चुनाव तक इस सीट पर कांग्रेस का ही कब्‍जा रहा. जिसमें चार बार डॉ. कर्ण सिंह और एक-एक बार जीएस बिग्रेडियर और गिरधारी लाल डोगरा कांग्रेस की टिकट पर सांसद रहे. इस सीट पर बीजेपी ने पहली बार 1996 में जीत दर्ज की.  बीजेपी ने यहां से लगातार 1996, 1998 और 1999 के लोकसभा चुनाव से जीत दर्ज की. 2004 के लोकसभा चुनाव में एक बार फिर कांग्रेस ने जीत दर्ज की और यह जीत 2009 के लोकसभा चुनाव में भी कायम रही. 2014 में डॉ. जीतेंद्र सिंह ने बीजेपी की टिकट पर ऊधमपुर संसदीय क्षेत्र से जीत दर्ज की थी. 

यह भी पढ़ें: Lok Sabh Election Result 2019: नेशनल कांफ्रेंस के दुर्ग श्रीनगर में काबिज है फारुख अब्‍दुल्‍ला का परचम

ऊधमपुर संसदीय से कौन-कौन कब रहा सांसद

लोकसभा चुनाव (वर्ष)  विजयी उम्‍मीदवार राजनैतिक दल
1967 डॉ. कर्ण सिंह कांग्रेस
1968 जीएस बिग्रेडियर कांग्रेस
1871 डॉ. कर्ण सिंह कांग्रेस
1977 डॉ. कर्ण सिंह कांग्रेस
1980 डॉ. कर्ण सिंह कांग्रेस
1984 गिरधारी लाल डोगरा कांग्रेस
1988 उपचुनाव भीम सिंह कश्‍मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी
1989 धर्मपाल सिंह कांग्रेस
1996 चमनलाल गुप्‍ता बीजेपी
1998 चमनलाल गुप्‍ता बीजेपी
1999 चमनलाल गुप्‍ता बीजेपी
2004 चौधरी लाल सिंह कांग्रेस
2009 चौधरी लाल सिंह कांग्रेस
2014 डॉ. जीतेंद्र सिंह बीजेपी
2019 डॉ. जीतेंद्र सिंह बीजेपी 

 

Trending news