लोकसभा चुनाव नतीजे 2019: तमिलनाडु की 38 में से 20 सीटों पर डीएमके आगे
Advertisement
trendingNow1529854

लोकसभा चुनाव नतीजे 2019: तमिलनाडु की 38 में से 20 सीटों पर डीएमके आगे

द्रमुक की कनिमोझी अपने करीबी प्रतिद्वंद्वी भाजपा के तमिलिसै सौंदरराजन के खिलाफ थूथुकुडी में आगे चल रही हैं.

लोकसभा चुनाव नतीजे 2019: तमिलनाडु की 38 में से 20 सीटों पर डीएमके आगे

चेन्नई: तमिलनाडु की 38 लोकसभा सीटों में से 20 पर द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (द्रमुक) की अगुवाई वाला गठबंधन आगे चल रहा है.

भारतीय निर्वाचन आयोग ने यह जानकारी दी. चुनाव आयोग के मुताबिक, द्रमुक 14 सीटों पर आगे चल रही है और पांच पर उसकी सहयोगी कांग्रेस आगे है.

द्रमुक की कनिमोझी अपने करीबी प्रतिद्वंद्वी भाजपा के तमिलिसै सौंदरराजन के खिलाफ थूथुकुडी में आगे चल रही हैं.

इसी तरह से पोल्लाची में, द्रमुक के के. शनमुगा सुंदरम ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (अन्नाद्रमुक) उम्मीदवार सी. महेंद्रन से आगे चल रहे हैं. 

शिवगंगा में कांग्रेस उम्मीदवार कार्ति पी. चिदंबरम अपने भाजपा प्रतिद्वंद्वी एच. राजा से आगे चल रहे हैं. 

Trending news