बिहारः 5 लोकसभा सीटों पर अंतिम दौर में दूसरे चरण का मतदान, 4 बजे तक 50 फीसदी वोटिंग
Advertisement
trendingNow1517664

बिहारः 5 लोकसभा सीटों पर अंतिम दौर में दूसरे चरण का मतदान, 4 बजे तक 50 फीसदी वोटिंग

बिहार में पांच सीटों पर 4 बजे तक कुल मतदान 50 फीसदी किया गया है.

बिहार में पांच सीटों पर मतदान जारी है. (फाइल फोटो)

नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव 2019 के दूसरे चरण में बिहार के 5 लोकसभा सीटों पर मतदान किया जा रहा है. मतदान अब अंतिम दौर में चल रहा है. अब कुछ ही देर में मतदान खत्म होनेवाला है. वहीं, 4 बजे तक पांचों सीटों पर कुल मतदान प्रतिशत 50.02 रहा है.

बिहार में दूसरे चरण में बांका, किशनगंज, भागलपुर, कटिहार और पूर्णिया सीट पर मतदान किया जा रहा है. इनमें भागलपुर सीट छोड़ कर सभी सीटों पर 50 फीसदी से अधिक मतदान किया गया है. जिसमें सबसे अधिक 4 बजे तक किशनगंज 56.17 फीसदी मतदान किया गया है. माना जा रहा है कि यह 60 फीसदी से अधिक हो सकती है.

वहीं, बांका और पूर्णिया में भी 4 बजे तक 50 फीसदी से अधिक 54.30 और 54 फीसदी मतदान किया जा चुका है. वहीं कटिहार में 50 फीसदी मतदान किया गया है. लेकिन भागलपुर में मतदान 50 फीसदी से कम हुआ है.

भागलपुर में सुबह से ही मतदान का प्रतिशत कम रहा. वहीं, 4 बजे तक 46 फीसदी मतदान किया गया है. जो बाकी 4 सीटों के मुकाबले काफी कम है. हालांकि कुल मतदान प्रतिशत 50 फीसदी है. जो की एक अच्छा मतदान कहा जा सकता है. जबकि किशनगंज और बांका में रिकॉड तोड़ मतदान किया गया है.

बता दें कि पांचों सीटों पर एनडीए के ओर से जेडीयू के सभी उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. जबकि कांग्रेस 3 सीट पर और आरजेडी 2 सीट पर अपने उम्मीदवार खड़ा किया है.

Trending news