हैदराबाद लोकसभा सीट: लगातार 15 साल से जीत रहे हैं ओवैसी, क्या बीजेपी दे पाएगी टक्कर?
Advertisement
trendingNow1515059

हैदराबाद लोकसभा सीट: लगातार 15 साल से जीत रहे हैं ओवैसी, क्या बीजेपी दे पाएगी टक्कर?

2014 के आम चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी उम्मीदवार डॉ. भगवंत राव पर करीब दो लाख वोटों से जीत दर्ज की थी.

हैदराबाद लोकसभा सीट से ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल (एआईएमआईएम) पार्टी के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी सांसद हैं.

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के पहले चरण में 91 लोकसभा सीटों और चार राज्यों की विधानसभा सीटों पर गुरुवार (11 अप्रैल) को मतदान होगा. 20 राज्यों की 91 लोकसभा सीटों पर कुल 1279 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. पहले चरण में कई हाईप्रोफाइल सीटों पर चुनाव होना है. इनमें से ही एक ऐसी लोकसभा सीट है, जिस पर पिछले 1984 से एक ही परिवार का कब्जा है. ये सीट है हैदराबाद लोकसभा सीट जिस पर ओवैसी परिवार का कब्जा है.

असदुद्दीन ओवैसी 2004 से हैं इस सीट पर सांसद
हैदराबाद लोकसभा सीट से ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल (एआईएमआईएम) पार्टी के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी सांसद हैं. ओवैसी 2004 से इस सीट पर सांसद चुने जा रहे हैं. 2014 के आम चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी उम्मीदवार डॉ. भगवंत राव पर करीब दो लाख वोटों से जीत दर्ज की थी. चुनाव आयोग की वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार, हैदराबाद लोकसभा सीट पर 15 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमाएंगे. इस सीट पर 19,57,931 मतदाता हैं. इनमें 10,12,522 पुरुष, 9,45,277 महिलाएं और 132 थर्ड जेंडर के मतदाता हैं.

इन उम्मीदवारों की किस्मत है दांव पर
हैदराबाद की इस सीट पर लगातार तीन बार से सांसद रहे असदुद्दीन ओवैसी की किस्मत का फैसला 11 अप्रैल को जनता करेगी. वहीं, बीजेपी ने एक बार फिर से डॉ. भगवंत राव पर भरोसा जताया है. तेलंगाना के सीएम के चंद्रखेखर राव की पार्टी टीआरएस ने इस सीट पर पी श्रीकांत को प्रत्याशी बनाया है. कांग्रेस ने इस सीट पर मोहम्मद फिरोज खान को अपना उम्मीदवार बनाया है. 2014 के आम चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी को 5,13,868 वोट मिले थे. जो करीब 52.87 मत प्रतिशत था. बीजेपी के डॉ. भगवंत राव को 3,11,414 वोट मिले थे. यह वोटिंग का कुल 32.04 फीसदी था. कांग्रेस के प्रत्याशी एस कृष्णा रेड्डी को 49,310 वोट ही मिले थे. 

Trending news