लोकसभा चुनाव 2019: ओडिशा की हॉट सीट बन गई है केंद्रपाड़ा
Advertisement
trendingNow1520283

लोकसभा चुनाव 2019: ओडिशा की हॉट सीट बन गई है केंद्रपाड़ा

नवीन पटनायक के करीबी माने जाने वाले और बीजेडी के एक प्रमुख चेहरे बैजयंत पांडा ने इस बार बीजेपी का दामन थाम लिया है जिसके बाद से इस सीट की लड़ाई खासी दिलचस्प हो गई.

बीजेपी उम्मीदवार बैजयंत पांडा और बीजेडी उम्मीदवार अनुभव मोहंती

नई दिल्ली: ओडिशा की केंद्रपाड़ा सीट के चुनाव पर सबकी नजरें टिकी हैं. दरअसल नवीन पटनायक के करीबी माने जाने वाले और बीजेडी के एक प्रमुख चेहरे बैजयंत पांडा ने इस बार बीजेपी का दामन थाम लिया है जिसके बाद से इस सीट की लड़ाई खासी दिलचस्प हो गई. इस सीट पर चौथे चरण (29 अप्रैल) में वोट डाले जाने हैं. 

2014 की मोदी लहर के बीच भी इस सीट पर बैजयंत पांडा ने बीजेडी उम्मीदवार के तौर पर शानदार सफलता पाई थे. उन्हें 6,01,574 (52.72%) वोट मिले थे. जबकि दूसरे नंबर रहे कांग्रेस के उम्मीदवार रहे जिन्हें 3,92,466 (34.4%) वोट मिले थे. 

पांडा हुए बीजेपी में शामिल
लेकिन इस बार पांडा बीजेपी के साथ हैं, उनके सामने बीजेडी ने पार्टी के बड़े चेहरे और उड़िया फिल्मों के स्टार अनुभव मोहंती को उतारा है. कांग्रेस ने इस सीट पर धरणीधर नायक को टिकट दिया है. 

बीजेडी का गढ़ रही है यह सीट
इस सीट के राजनीतिक इतिहास पर नजर डाले तो यह साफ नजर आता है कि यहां बीजेडी का दबदबा रहा है वहीं कांग्रेस इस सीट पर अब तक सिर्फ एक ही बार कब्जा जमा पाई है जबकि बीजेपी इस सीट पर कभी चुनाव नहीं जीत सकी है.

इस सीट पर कांग्रेस पहली और अखिरी बार 1952 के चुनाव में जीती थी. इसके बाद अगले तीन चुनावों - 1957, 1962, 1967 में यहां से प्रजा सोशलिस्ट पार्टी ने जीत हासिल की थी. 

अगले चार चुनावों - 1977, 1980, 1984, 1985 में इस सीट पर जनता पार्टी का कब्जा रहा. अगले तीन चुनाव 1989, 1991, 1996 में इस सीट पर जनता दल ने जीत हासिल की. 

1998 से इस सीट पर बीजेडी का एकछत्र राज रहा है. 1999, 2004 के चुनावों में भी बीजेडी की कामयाबी जारी रही. 2009 में यहां से बैजयंत पांडा ने बीजेडी उम्मीदवार के तौर पर जीत हासिल की. 2014 में भी वह इस सीट पर जीत दर्ज करने में कामयाब रहे. 

Trending news