लोकसभा चुनाव 2019: केरल की पोनान्नी सीट पर 74.93 प्रतिशत वोटिंग, जानें खास बातें
Advertisement
trendingNow1519786

लोकसभा चुनाव 2019: केरल की पोनान्नी सीट पर 74.93 प्रतिशत वोटिंग, जानें खास बातें

चुनाव आयोग के मुताबिक, इस सीट पर 74.93 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई. हुई. इस सीट पर 12 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.

पोनान्‍नी सीट पर 12 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. (फाइल फोटो)

नई दिल्‍ली : लोकसभा चुनाव 2019 के तहत केरल की पोनान्नी सीट पर मंगलवार को तीसरे चरण के तहत मतदान हुआ. चुनाव आयोग के मुताबिक, इस सीट पर 74.93 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई. हुई. इस सीट पर 12 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.

दरअसल, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML) ने अपने मौजूदा सांसद ईटी मोहम्मद बशीर को यहां से दोबारा प्रत्‍याशी बनाया है. वहीं भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने रिमा को टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं, सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया की ओर से केसी नजीर को अपना प्रत्याशी बनाया गया है. इसके अलावा इस सीट पर नौ निर्दलीय उम्मीदवार भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.  

इस सीट पर इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग जीतती रही है. यह सीट आईयूएमएल का मजबूत गढ़ मानी जाती है. पोन्नानी सीट मुस्लिम व्यापार का प्रमुख केंद्र रहा है. इसे मालाबार का मक्का भी कहा जाता है. यह अरब सागर के तट पर स्थित एक बेहद खूबसूरत इलाका है.

इस संसदीय क्षेत्र में 7 विधानसभा क्षेत्र आते हैं, जोकि तिरुरंगादी, तनुर, तिरुर, पोन्नानी, तवानुर, कोटक्कल और त्रिथला हैं. साल 1952 में हुए पहले आम चुनाव में यहां से किसान मजदूर पार्टी के डिडेट के. केलप्पन जीते थे. 

Trending news