1996 से BJP के कब्जे में है कच्छ लोकसभा सीट, क्या कांग्रेस तोड़ पाएगी 'कच्छ का किला'
topStories1hindi492480

1996 से BJP के कब्जे में है कच्छ लोकसभा सीट, क्या कांग्रेस तोड़ पाएगी 'कच्छ का किला'

कच्छ लोकसभा सीट पर बीजेपी का कब्जा 1996 से अब तक है.

1996 से BJP के कब्जे में है कच्छ लोकसभा सीट, क्या कांग्रेस तोड़ पाएगी 'कच्छ का किला'

कच्छः गुजरात का कच्छ जिला पर्यटन का बड़ा केंद्र है. गुजरात के सबसे बड़े जिले के रूप में कच्छ को जाना जाता है. हालांकि इसका अधिकांश हिस्सा रेत और दलदल से भरा है. कच्छ को पर्यटक स्थल के रूप में जाना जाता है. यहां एतिहासिक इमारतें साथ में हिल स्टेशन काफी प्रसिद्ध है.


लाइव टीवी

Trending news