वैशाली : RJD को उसके गढ़ में लोजपा ने दी थी मात, 2014 में रामा सिंह बने सांसद
topStories1hindi491124

वैशाली : RJD को उसके गढ़ में लोजपा ने दी थी मात, 2014 में रामा सिंह बने सांसद

2014 में देश में परिवर्तन की लहर थी. मोदी लहर में आरजेडी को भी वैशाली सीट गवानी पड़ गई थी.

वैशाली : लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा अभी नहीं हुई है, लेकिन सियासत तेज है. गंगा नदी के एक किनारे पर पटना जिला तो वहीं दूसरी तरफ वैशाली लोकसभा स्थित है. छह विधानसभा वाले वैशाली सीट पर फिलहाल लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) का कब्जा है. 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में रामा सिंह इस सीट से सांसद बने थे. उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) को उसके गढ़ में मात दी थी. इस सीट पर 1996 से लगातार आरजेडी के रघुवंश प्रसाद सिंह चुनाव जीते थे.


लाइव टीवी

Trending news