चुनाव 2019: NCP नेता अजित पवार ने उद्धव ठाकरे की बीजेपी से निकटता पर उठाए सवाल
Advertisement
trendingNow1511291

चुनाव 2019: NCP नेता अजित पवार ने उद्धव ठाकरे की बीजेपी से निकटता पर उठाए सवाल

अजित पवार ने अमित शाह की शिवसेना को धमकी भी याद दिलाई कि भाजपा अपने सहयोगी के दुश्मन बनने पर उसे सबक भी सिखा सकती है.

फाइल फोटो

मुंबई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) नेता अजित पवार ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के नामांकन में शामिल रहने पर निशाना साधा और शिवसेना-भाजपा को एक दूसरे के अपमान के दिन याद दिलाए. उद्धव ठाकरे शनिवार को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के गांधीनगर में नामांकन पत्र दाखिल करते समय उनके साथ थे और उन्होंने शाह के साथ एक रैली में मंच भी साझा किया.

पवार ने ट्वीट किया, "वह पाला नहीं बदल सकते." एनसीपी नेता ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज के नाम पर वोट मांगना युद्धवीर शासक की महान विरासत का अपमान है.

उन्होंने अमित शाह को लेकर शिवसेना के तीखे बयान का जिक्र किया जिसमें शिवसेना ने शाह की तुलना बीजापुर सल्तनत के क्षत्रप "अफजल खान" से की थी जिसे शिवाजी ने मार डाला था. साथ ही उन्होंने अमित शाह की शिवसेना को धमकी भी याद दिलाई कि भाजपा अपने सहयोगी के दुश्मन बनने पर उसे सबक भी सिखा सकती है.

Trending news