लोकसभा चुनाव : चिदंबरम ने आयकर विभाग पर लगाया तमिलनाडु में पक्षपातपूर्ण कार्रवाई का आरोप
Advertisement
trendingNow1517255

लोकसभा चुनाव : चिदंबरम ने आयकर विभाग पर लगाया तमिलनाडु में पक्षपातपूर्ण कार्रवाई का आरोप

उन्होंने तमिल में ट्वीट कर अचंभा जताया कि यह कैसे मुमकिन है कि अधिकारियों को गुप्त सूचनाएं केवल विपक्ष के नेताओं के बारे में ही मिल रही हैं. 

पी चिदंबरम ने आयकर विभाग पर लगाए आरोप. (फाइल फोटो)

चेन्नई : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने आयकर विभाग पर लोकसभा चुनावों के दौरान तमिलनाडु में निरंकुश और पक्षपातपूर्ण कार्रवाई करने का बुधवार को आरोप लगाया है.

चिदंबरम ने आयकर विभाग के अधिकारियों और चुनाव उड़न दस्ते द्वारा तूतीकोरिन में द्रमुक नेता कनिमोई के घर पर की गई छापेमारी के एक दिन बाद ट्वीट की एक श्रृंखला में कहा कि खबर यह है कि उनके आवास पर छापेमारी के दौरान कुछ नहीं मिला. 

उन्होंने तमिल में ट्वीट कर अचंभा जताया कि यह कैसे मुमकिन है कि अधिकारियों को गुप्त सूचनाएं केवल विपक्ष के नेताओं के बारे में ही मिल रही हैं. 

साथ ही चिदंबरम ने कहा कि तमिलनाडु में 2019 के लोकसभा चुनावों को आयकर विभाग के निरंकुश और पक्षपाती कदमों के कारण याद किया जाएगा.

चुनाव अधिकारियों ने द्रमुक नेता कनिमोई के दक्षिणी तमिलनाडु के तूतीकोरिन स्थित आवास पर मंगलवार को छापे मारे थे. कनिमोई यहीं से चुनाव लड़ रही हैं. राज्य में चुनाव कल होने हैं.

Trending news