PM मोदी वाराणसी में आज 11.30 बजे करेंगे नामांकन, नीतीश और उद्धव ठाकरे भी पहुंचेंगे
Advertisement
trendingNow1520417

PM मोदी वाराणसी में आज 11.30 बजे करेंगे नामांकन, नीतीश और उद्धव ठाकरे भी पहुंचेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी में शुक्रवार सुबह 9.30 बजे बूथ प्रमुखों और कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे और फिर पूर्वाह्न 11 बजे काल भैरव को पुष्प अर्पित करेंगे.

पीएम मोदी ने वाराणसी में गुरुवार को एक रोड शो में हिस्‍सा लिया.

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को वाराणसी सीट के लिए नामांकन दाखिल करेंगे. भाजपा ने कहा है कि शुक्रवार पूर्वाह्न 11 बजकर 30 मिनट पर पीएम मोदी नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. इस मौके पर जदयू अध्यक्ष तथा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे भी मौजूद रहने की संभावना है. शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान भी इस दौरान मौजूद रहेंगे.

प्रधानमंत्री शुक्रवार सुबह 9.30 बजे बूथ प्रमुखों और कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे और फिर पूर्वाह्न 11 बजे काल भैरव को पुष्प अर्पित करेंगे. शुक्रवार को पीएम मोदी के नामांकन पत्र सौंपे जाने के अवसर पर अन्नाद्रमुक, अपना दल एवं उत्तर पूर्व लोकतांत्रिक गठबंधन के नेता भी मौजूद रहेंगे.

ये लोग होंगे पीएम मोदी के नामांकन में  
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, बिहार सीएम नीतीश कुमार, शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे, असम सीएम सर्वानंद सोनेवाल, एलजीपी चीफ रामविलास पासवान, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री सीता रमण, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, पीयूष गोयल, हेमा मालिनी, जयाप्रदा, मनोज तिवारी, रवि किशन, दिनेश लाल यादव निरहुआ.

ऐसा रहेगा पीएम मोदी का कार्यक्रम
8:00 AM -- मोदी कार्यकर्ता सम्मेलन में बूथ स्तर के कार्यकर्ता और उसके ऊपर के पदाधिकारियो को होटल डी पेरिस में संबोधित करेंगे.
11:00 AM बजे पीएम मोदी काशी के कोतवाल काल भैरव मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे.
11.15 AM बजे पीएम मोदी काल भैरव मंदिर से नामांकन स्थल के लिए रवाना होंगे.
11.30 AM बजे पीएम नामांकन दाखिल करेंगे.
12.30 PM होटल ताज में बीजेपी की पीसी का कार्यक्रम.

इससे पहले गुरुवार को पीएम मोदी ने वाराणसी में रोड शो क‍िया और शाम को गंगा आरती में हिस्‍सा लिया. पीएम मोदी ने 2014 लोकसभा चुनाव दो सीटों..वाराणसी और वड़ोदरा से लड़ा था. दोनों सीटों पर जीत दर्ज करने के बाद उन्होंने बाद में वड़ोदरा सीट छोड़ दी थी.

Trending news