प्रियंका का पीएम मोदी पर वार, 'इनको सनक है मेरे परिवार के बारे में ही बात करते हैं'
Advertisement
trendingNow1519784

प्रियंका का पीएम मोदी पर वार, 'इनको सनक है मेरे परिवार के बारे में ही बात करते हैं'

प्रियंका गांधी वाड्रा ने मतदाताओं से कहा, 'राजनीति को बदलिये ... सिर्फ अपने क्षेत्र के लिए नहीं ...अपनी जरूरतों के लिए नहीं बल्कि अपने बच्चों के भविष्य को मजबूत बनाने के लिए और देश को बचाने के लिए .' 

फोटो सौजन्य: ANI

फतेहपुरः लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections) के प्रचार में जुटीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार को एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. फतेहपुर में कांग्रेस की चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी वाड्रा ने पीएम मोदी द्वारा गांधी-वाड्रा परिवार पर लगातार हमला करने का जवाब दिया है. प्रियंका ने पीएम मोदी के बयानों को उनकी सनक करार देते हुए कहा कि मोदी ये नहीं बताते हैं कि उन्होंने पांच साल में देश की जनता के लिए क्या काम किए हैं?

प्रिंयका गांधी वाड्रा ने कहा, 'इनको ये सनक है, मेरे परिवार के बारे में ही बात करते हैं. इनका 50 प्रतिशत चुनावी भाषण यही होता है कि नेहरू जी ने क्या किया, इंदिरा जी ने क्या किया, लेकिन ये यह नहीं बताएंगे कि 5 साल में इन्होंने क्या किया. '
 

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मतदाताओं से अपील की कि वे ऐसी राजनीति लायें जो उनकी समस्याओं की बात करें और उनका हल करे . प्रियंका ने यहां एक चुनावी जनसभा में कहा, 'ऐसी राजनीति लायें जो आपकी समस्याओं की बात करे, उसे हल करे .' उन्होंने मतदाताओं से कहा, 'राजनीति को बदलिये ... सिर्फ अपने क्षेत्र के लिए नहीं ...अपनी जरूरतों के लिए नहीं बल्कि अपने बच्चों के भविष्य को मजबूत बनाने के लिए और देश को बचाने के लिए .' 

यह भी पढ़ेंः लोकसभा चुनाव 2019: UP की हाई प्रोफाइल सीट है फतेहपुर, यहां से चुनाव जीतकर PM बने थे वीपी सिंह

प्रियंका ने वोटरों से कहा, 'झूठ की राजनीति एवं नकारात्मक राजनीति को परे कीजिए .' उन्होंने कहा कि बीजेपी की राजनीति जमीनी राजनीति नहीं है . उसका जनता से ताल्लुक नहीं है . बीजेपी हवा में उड़ रही है . प्रियंका ने कहा कि बीजेपी सरकार में किसान और नौजवान प्रताड़ित है तथा महिलाएं असुरक्षित हैं .

 (इनपुट एजेंसी भाषा से भी)

Trending news