राजस्थान: वसुंधरा राजे ने झालावाड़ में डाला वोट, 13 संसदीय सीटों पर मतदान जारी
Advertisement
trendingNow1521440

राजस्थान: वसुंधरा राजे ने झालावाड़ में डाला वोट, 13 संसदीय सीटों पर मतदान जारी

मुख्य चुनाव अधिकारी आनंद कुमार के अनुसार, इस बार 1.24 करोड़ महिलाओं और 1.32 करोड़ पुरुषों समेत 2.57 करोड़ मतदाता मतदान करेंगे. 

12 सीटों के लिए राज्य में दूसरे चरण का मतदान 6 मई को होगा.

जयपुर: राजस्थान में 13 संसदीय सीटों पर सोमवार को सुबह 7 बजे से मतदान जारी है. राजस्थान में पहले चरण के मतदान में 108 पुरुष और 7 महिला प्रत्याशियों सहित 115 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 2.57 करोड़ से भी अधिक मतदाता करेंगे.

12 सीटों के लिए राज्य में दूसरे चरण का मतदान 6 मई को होगा. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने झालावाड़ में मतदान किया. मीडिया से बात करने के दौरान उन्होंने कहा, 'कई युवा इस चुनाव में मतदान कर रहे हैं. वे बहुत उत्साहित हैं.मुझे आशा है लोग भारी संख्या में मतदान करेंगे'.

मुख्य चुनाव अधिकारी आनंद कुमार के अनुसार, इस बार 1.24 करोड़ महिलाओं और 1.32 करोड़ पुरुषों समेत 2.57 करोड़ मतदाता मतदान करेंगे. इस बार कांग्रेस और भाजपा के 13-13, बसपा के 10, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के 2 उम्मीदवार, अन्य दलों से 34 और 43 निर्दलीय उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.

उन्होंने बताया कि इस बार करीब 6.5 लाख नए मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. राज्य में चुनाव के लिए 51,965 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इनमें से पहले चरण के चुनाव के लिए 28,152 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा.

सोमवार को राज्य की जिन 13 सीटों पर मतदान होगा उनमें जोधपुर (19.51 लाख मतदाता), बाड़मेर(19.39 लाख मतदाता), जालौर (20.899 लाख मतदाता), उदयपुर (20.69 लाख मतदाता), बांसवाड़ा(19.75 लाख मतदाता), चित्तौड़गढ़ (20.15 लाख मतदाता), राजसमंद (19.9 लाख मतदाता), भीलवाड़ा (19.95 लाख मतदाता), टोंक-सवाई माधोपुर (19.43 लाख मतदाता), अजमेर (18.72 लाख मतदाता), पाली (21.56 लाख मतदाता), कोटा (19.47 लाख मतदाता), झालवाड़-बाड़न (19.3 लाख मतदाता) शामिल हैं.

कुमार ने कहा कि सबसे अधिक मतदाता पाली और सबसे कम मतदाता अजमेर में हैं. जोधपुर से भाजपा प्रत्याशी व केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत सहित कई दिग्गज प्रत्याशी मतदान करने के लिए कतार में लगे देखे गए। शेखावत जोधपुर से भाजपा प्रत्याशी हैं.

शेखावत के अलावा मुख्यमंत्री अशोल गहलोत के बेटे वैभव गहलोत, भाजपा प्रत्याशी व जयपुर की राजकुमारी दीया कुमारी, कांग्रेस प्रत्याशी मानवेंद्र सिंह व केंद्रीय राज्य मंत्री पीपी चौधरी के भाग्य का फैसला सोमवार को होगा. राज्य के अलग-अलग मतदान केंद्रों पर 1.12 लाख से अधिक मतदान कर्मियों की नियुक्ति की गई है.

Trending news