राजनाथ सिंह बोले, 'भारत कांग्रेस मुक्त होने पर ही गरीबी से मुक्त होगा'
Advertisement

राजनाथ सिंह बोले, 'भारत कांग्रेस मुक्त होने पर ही गरीबी से मुक्त होगा'

राजनाथ ने कहा, ‘‘अब, राहुल गांधी यह वादा कर रहे हैं. तथ्य यह है कि देश कांग्रेस मुक्त होने पर ही गरीबी से मुक्त होगा.’’ पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस पर हमला बोलते हुए सिंह ने आरोप लगाया कि राज्य में उसके शासन के अधीन लोकतंत्र का अस्तित्व समाप्त हो गया है.

राजनाथ सिंह ने कांग्रेस पर बोला हमला. फाइल फोटो

अमता (पश्चिम बंगाल) : केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कांग्रेस के घोषाणा पत्र में गरीबी मिटाने के वादे का उपहास उड़ाते हुए कहा कि भारत कांग्रेस मुक्त होने पर ही गरीबी से मुक्त हो पाएगा. हावड़ा जिले में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा कि जवाहरलाल नेहरू के दिनों से ही कांग्रेस गरीबी मिटाने का वादा कर रही है.

उन्होंने कहा, ‘‘अब, राहुल गांधी यह वादा कर रहे हैं. तथ्य यह है कि देश कांग्रेस मुक्त होने पर ही गरीबी से मुक्त होगा.’’ पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस पर हमला बोलते हुए सिंह ने आरोप लगाया कि राज्य में उसके शासन के अधीन लोकतंत्र का अस्तित्व समाप्त हो गया है.

 

उन्होंने कहा, ‘‘ लोकतंत्र का बंगाल में कोई अस्तित्व नहीं है. विपक्षी दलों के साथ जिस तरह हिंसा की जा रही है, क्या यह लोकतंत्र की निशानी है? बंगाल में हम लोकतंत्र बहाल होने तक अपनी लड़ाई जारी रखेंगे.’’ तृणमूल कांग्रेस के ‘‘मा, माटी और मानुष’’ नारे पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, तृणमूल के शासन में ‘‘मां, मातृभूमि और लोग सभी पीड़ित हैं.’’ 

Trending news